राजनांदगांव

लॉकडाउन के दूसरे दिन सूनी रही गलियां-सडक़ें
11-Apr-2021 3:37 PM
लॉकडाउन के दूसरे दिन सूनी रही गलियां-सडक़ें

उडऩदस्ता सडक़ों में करती रही भ्रमण, बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को शहर की गलियां और सडक़ों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की उडऩदस्ता टीम शहर के अलग-अलग इलाकों और गलियों में भ्रमण करते लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की समझाईश दी जा रही है। वहीं पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्वाईंट लगाकर सडक़ों में आवाजाही करने वालों से पूछताछ कर रही है। वहीं बेवजह घूमने वालों से लॉकडाउन का पालन करने, घरों में रहने और मास्क का उपयोग करने समेत समझाईश दी जा रही है। इसके अलावा समझाईश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है।
 
वैश्विक महामारी कोरोना से बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए शनिवार दोपहर से राजनांदगांव शहर समेत समूचे जिले को प्रशासन ने लॉक कर दिया है। इस लॉकडाउन के चलते शहर की सभी दुकानों के शटर बंद हो गए हैं। अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने जिला प्रशासन ने जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं प्रतिदिन संक्रमितों और कोरोना से मौतों के आंकड़े बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लॉकडाउन के दौरान धारा 144 भी लागू है। लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस टीम ईमाम चौक में प्वाईंट लगाकर लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई भी कर रही है। इसके अलावा शहर के मानव मंदिर चौक, बसंतपुर चौक, नंदई चौक समेत अन्य चौक-चौराहों में पुलिस की टीम लॉकडाउन का पालन कराने निगरानी कर रही है। इधर शनिवार दोपहर 12 बजते ही लोगों ने कारोबार समेट लिया था। ऐसे में शहर के बाजार क्षेत्रों की दुकानों के शटर गिर गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना की रफ्तार में गिरावट आने के बाद ही प्रशासन द्वारा वहीं आगामी 19 अप्रैल को ढ़ील दिए जाने की संभावना है। वहीं लोगों की लापरवाही और कोरोना की रफ्तार नहीं थमने की स्थिति में यह लॉकडाउन आगे बढऩे की भी संभावनाएं जताई जा रही है। इधर लॉकडाउन से पूर्व बाजार समेत दुकानों में लोगों की भीड़ बाजार क्षेत्र में देखने को मिली थी। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन समेत पुलिस जवानों ने शनिवार को बाजार क्षेत्र के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च कर शहरवासियों को लॉकडाउन का पालन करते घरों में रहने की अपील की थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news