बलौदा बाजार

संसदीय सचिव द्वारा नहर लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन
11-Apr-2021 8:13 PM
संसदीय सचिव द्वारा नहर लाइनिंग कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 11 अप्रैल।
संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय द्वारा एक-एक कर लगातार तीन नहर लाइनिग कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। 
उक्त कार्य की लंबाई लगभग 24 किमी लंबे जिसकी कुल लागत 11 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले  लिलार व्यपर्तन जल परियोजना नहर लाइन जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन मंत्रोच्चारण के  साथ लाइनिंग भूमिका का पूजा-अर्चना करते हुए जमीन के  ऊपर पांच बार कुल्हाड़ी से खुदाई करते हुए किया गया। 

ज्ञात हो कि उक्त नहर का निर्माण लगभग 44 वर्ष पूर्व सन 1976-77 में हुआ था जिसके जीर्णोद्धार के अभाव में इस नहर का लाभ सीमित ग्रामों के किसान को ही  मिल पा रहा था । वही अब लिलार नहर परियोजना में नहर लाइन का जीर्णोद्धार हो जाने से लगभग 1100 हे. भूमि सिंचित होगी वहीं लगभग 16 ग्राम क्रमश: पिपराडीह,अमोदी, गाताडीह,मनपसार, टाटा-बिलासपुर, चोरभ_ी, तिलाईपाली, मुड़पार, बम्हनपुरी, सरसींवा, कोदवा, गाड़ापाली, जोगेसरा, जोगिडिपा, तेंदुभाठा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। 

श्री राय ने लगभग 93 लाख 92 हजार की राशि से बनने वाले सन् 1967 में निर्मित बम्हनपुरी जलाशय नहर परियोजना नहर लाइनिंग जीर्णोद्धार कार्य का भी आज भूमिपूजन किया, उसके बाद सूखा जलाशय टैंक के भी नहर लाइनिग के लिए स्वीकृत राशि 4 करोड़ 71 लाख 82 हजार स्वीकृत राशि के कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। 

उक्त नहरो  के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र के बोइरडीह, नोहरपाली, देवसागर, गगोरी टाडा, रोहिना, सोनिया डीह, जुनवानी, देवराहा, हरदी, धोबनी के लोगों को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा। उक्त लाइनिंग नहर कार्य की लंबाई 11-18 किलोमीटर लाइनिंग का कार्य करना है जिसमें  6 नग नया  स्ट्रक्चर  बनाना है। वहीं चार पुराने स्ट्रक्चर  को रिपेयरिंग करना है। 

उक्त कार्य के लिए शासन से स्वीकृत लागत 4 करोड़ 71 लाख 82 हजार है। क्षेत्र में रूके हुए  नहर कार्यों की शुरुआत होने पर इस अंचल के किसानों में हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिंचाई मंत्री के साथ-साथ विधायक एवं संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूमिका कथाकार, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, जिला पंचायत सदस्य ईश्वर सिदार, सरसीवां ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज चंद्र अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेस नेता इस्माइल खान उप सरपंच विनोद रात्रे, हेमंत बंजारे, शुभम दुबे, डेविड वर्मा सरपंच संजय जांगड़े के साथ-साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ पाटले अपने स्टॉफ के साथ  में उपस्थित हुए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news