गरियाबंद

पारागांव में भी लग रहा कोरोना टीका
11-Apr-2021 8:34 PM
पारागांव में भी लग रहा कोरोना टीका

ग्रामीण वैक्सीन लगाने उत्साहित- गिरवर रात्रे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अपै्रल।
गांव के सभी लोगों को टीका लगे, इसके लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित है, हमारा लक्ष्य है कि टीकाकरण में कोई छूट ना जाये। इसके लिए मितानिन दीदीयों की भी मदद लेकर गांव में टीकाकरण का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। उक्त बातें सरपंच गिरवर रात्रे ने कही। उन्होंने अपनी पूरी टीम के मार्गदर्शन में इस वैक्सीनेशन शिविर के लिए वे सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई जो जरुरी होता है। यह वैक्सीनेशन कार्य आगामी 3-4 दिनों तक चलेगा। जिसमें ग्रामवासी वैक्सिन शिविर का लाभ उठाएं। 

विदित हो कि समीपस्थ ग्राम पारागांव में शुक्रवार से 45 वर्ष पूरा कर चुके ग्रामीणों का वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। ग्राम सरपंच गिरवर रात्रे, उपसरपंच रामेश्वर अप्पू सोनकर व सचिव अखिल कुमार के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुए इस वैक्सीनेशन शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर टीका लगवा रहे हैं। 

उपसरपंच पारागांव रामेश्वर सोनकर ने बताया कि इससे पहले गांव के लोगों को 8 से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पोड़ और चंपारण जाना पड़ता था। जिससे आने जाने में काफी दिक्कते ग्रामीणों को होती थी। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे गांव में ही लगाने को लेकर शिविर लगाने हेतु संकल्पित हुए जिसके फलस्वरूप शुक्रवार से गाँव के पंचायत भवन में ही टीकाकरण का कार्य चल रहा है। 

सरपंच गिरवर रात्रे ने कहा कि उद्धघाटन अवसर पर सबसे पहले टीका गांव के संतुराम देवांगन व मनोज देवांगन को लगा। जिन्हें इस शिविर की वेक्सीनेटर कविता ने वैक्सीन लगाया। शिविर के पहले ही दिन इस गांव में लगभग 100 लोगों को टीका लगाया और उन्हें कोरोना के बचाव हेतु वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। 

गांव में आयोजित इस शिविर में वैक्सीन लगाने आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड सहित 45 साल से ऊपर का होना जरुरी है। वहीं वैक्सीन लगाने के पूर्व सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है और सभी परीक्षण में सही पाए जाने पर ही उन्हें वैक्सीन लगाया जा रहा है। वहीं गांव में ही वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से ग्रामीण भी खुश है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

ग्रामीणों ने टीका लगाने के पश्चात कहा कि अब हम भी सुरक्षित है, और कोरोना से जरुर जंग जीतेंगे. वहीं पंचायत के सरपंच, उपसरपंच पंच विजय देवंागन, देवसिंग ध्रुव सहित अन्य दूसरे जनप्रतिनिधियों ने स्वदेश में निर्मित इस वैक्सीन को असरदार व सुरक्षित बताया साथ ही ग्रामीणजनों से अपील किया कि सभी जल्द से जल्द वैक्सीन लगाये और स्वयं सहित अपने परिवार की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news