रायगढ़

आरा मिल जा रहा चिरान लोड पिकप बरामद
11-Apr-2021 8:46 PM
आरा मिल जा रहा चिरान  लोड पिकप बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल।
बीते दिन कहुवा, बबूल व जामुन के चिरान से लोड पिकप रायगढ़ के आरामिल में परिवहन किया जा रहा था। इसी दौरान वन अमला को इसकी सूचना मिली और उसे धरदबोचा गया। जब्त पिकप को बेलादुला डिपो में खड़ी किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सात अप्रैल की शाम को एक पिकप में 230 नग चिरान जिसमें प्रतिबंधित कहुआ प्रजाति के 175 नग व शेष बबूल व जामुन के चिरान को लोड कर छातामुड़ा की ओर से रायगढ़ के आरामिल ले जाया जा रहा था। तभी तमनार रेंज के वन अधिकारी ने उसे देखा और मामले की सूचना रायगढ़ वन अमला को दी। इसके बाद रायगढ़ वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचे और पिकप को रोककर उनसे संबंधित चिरान के दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन ड्राइवर मदन मोहन के पास कोई दस्तावेज नहीं था। वाहन को अवैध प्रतिबंधित चिरान के साथ बेलादुला डिपो लेकर आ गए और वाहन को जब्त कर लिया गया। 

बताया जा रहा है कि बेलादुला डिपो में वाहन को रखा गया है और प्रतिबंधित अवैध चिरान को उर्दना कष्ठागार भेजा गया है। फिलहाल विभाग के अधिकारी मामले में आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं।

विदित हो कि पिछले दिनों प्रशिक्षु महिला रेंजर ने शहर के सभी आरामिल में दबिश दी और रूटिन जांच किया था। इस दौरान आरामिलों में कई तरह की गड़बड़ी पायी गई थी। दो से तीन आरामिलों को सील भी कर दिया गया था।

शरद बेक, परिसर रक्षक, रेंगालपाली का कहना है कि  सात अप्रैल को पिकप में लोड अवैध चिरान को पकड़ा गया था। 230 नग अवैध चिरान का जब्ती बना कर पीओआर करके रेंज कार्यालय में दे दिए। इसमें 175 नग कहुआ और शेष बबूल व जामुन प्रजाति के चिरान थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news