रायगढ़

प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की टेस्टिंग घर-घर जाकर कर रही स्वास्थ्य टीम
11-Apr-2021 9:05 PM
 प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की टेस्टिंग घर-घर जाकर कर रही स्वास्थ्य टीम

रायगढ़, 11 अप्रैल। जिले में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच कर रही है। इसके लिए दो-दो लोगों की टीम बनाई गई है। वर्तमान में दो टीमें कार्य कर रही है। जिसे सोमवार से बढ़ा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति दी है।

पुलिस और नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड गाइडलाइन का पालन करें और जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकले। आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण है। टेस्टिंग सेंटर में भीड़ न करे और अपने घर के नजदीक टेस्टिंग सेटंर में नियत समय पर जांच के लिए जाएं। जो लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं और उनके संपर्क मे आए लोगों की जांच के लिए सर्विलांस की टीम घर-घर जा रही है, लोग धैर्य बनाए रखें। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम लोगों को स्वत: ही संपर्क करेगी और परिस्तिथियों के अनुसार अस्पताल में भर्ती या होम आइसोलेशन देगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कोरोना के लक्षण दिखने पर लोग तत्काल इसकी जांच कराएं। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सतर्कता और सुरक्षा ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। जिन लोगो को टीका लग चुका है वो भी लापरवाही न बरतें, टीका सिर्फ आपकी इम्युनिटी बढ़ाएगा। हम एक संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं, कोरोना वायरस से बचने का पूरा प्रयास सभी को करना है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 2,400 से 3,000 की कोरोना की जांच की जा रही है ।

लोगों को भटकने की जरूरत नहीं- सीपीएम वर्मा

शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राकेश वर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव आए लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के घर-घर जाकर सैंपल ले रही है। लोग परेशान नहीं हो, सैम्पलिंग के लिए पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर्स बनाए हैं। रायगढ़ शहर में 24 घंटे सैंपलिंग की व्यवस्था है। नगर निगम के ऑडिटोरियम और सत्ती गुड़ी चौक में एवं चांदमारी स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर में निर्धारित समय पर सैंपल लिए जाते हैं। आपातकाल स्थित किरोड़ीमल शासकीय अस्पताल में हर समय सैंपल लिये जाते हैं। रामभांठा स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर केंद्र में ओपीडी के समय तक सैंपल लिए जाते हैं। इसलिए लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है बस यह जानने की जरूरत है कि कहां किस समय सैंपल लिए जाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news