राजनांदगांव

आदेश का पालन नहीं, दुकानदारों पर जुर्माना
11-Apr-2021 10:15 PM
आदेश का पालन नहीं, दुकानदारों पर जुर्माना

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। संपूर्ण राजनांदगांव जिले के कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद 10 अप्रैल को डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी हितेष पिस्दा, राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोपहर 12 बजे के बाद खुले दुकान पाए जाने पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई। 

अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं करते पाए जाने पर विभिन्न दुकानदारों पर कार्रवाई करते 4 हजार रुपए का अर्थदंड लगाकर दुकानें बंद करवाई। साथ ही दुकानदारों, व्यवसायियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि सभी घर में रहे, सुरक्षित रहें, मास्क का उपयोग व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे तथा सेनेटाईजर का उपयोग करते रहे। लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरबी तिवारी, थाना प्रभारी श्री मरकाम सहित पुलिस बल व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news