राजनांदगांव

विवाह पूर्व परामर्श का आयोजन
11-Apr-2021 10:20 PM
विवाह पूर्व परामर्श का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनांदगांव में छात्राओं के लिए विवाह पूर्व परामर्श कार्यक्रम का आयोजन गत् दिनों को ऑनलाइन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ करते प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने विवाह पूर्व परामर्श के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि महिला महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्राओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में 22 छात्राओं ने भाग लिया और विवाह से संबंधित आशंकाओं का समाधान प्राप्त किया।  छात्राओं ने प्रश्न किया कि क्या बच्चे होने के बाद शादीशुदा जीवन में कोई अंतर आता है? प्रेम विवाह अधिक सफल होता है कि माता-पिता द्वारा तय किया गया विवाह? विवाह के पश्चात परिवार में कैसे समयोजन करें?

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने छात्राओं को प्रेरित करते विवाहित जीवन को सफलतापूर्वक जीने में मनोविज्ञान की महत्ता को समझाया। 

परामर्शदाता के रूप में स्थानीय मनोवैज्ञानिक डॉ. मोना माखीजा ने आपसी सामंजस्य और बातचीत द्वारा समस्याओं को हल करने पर जोर देते कहा कि पति-पत्नी को एक-दूसरे की भावनाओं का निरंतर सम्मान करना चाहिए।  यही सफल वैवाहिक जीवन का आधार है। मनोविज्ञान विभाग भविष्य में ऐसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करता रहेगा, ताकि छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news