महासमुन्द

कोरोना के मरीजों के लिए अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
12-Apr-2021 7:07 PM
 कोरोना के मरीजों के लिए अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुुंद, 12 अप्रैल।
डेडिकेटेड कोरोना हॉस्पिटल एवं कोरिोना केयर सेंटर में अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। कलेक्टर डोमन सिंह ने कल दोपहर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा भी साथ रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके मंडपे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। इसके माध्यम से पाईप लाईन के जरिए जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य शीघ्र ही किया जाए ताकि मरीजों को यह सुविधा जल्द से जल्द मिलें।

कलेक्टर श्री सिंह ने ड्यूटी लगाए गए सभी चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ  के सही समय पर आने की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी मरीजों का विशेष रूप से उपचार करें। मरीजों को नियमित रूप से दवाई, भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीपीएम रोहित वर्मा सहित अन्य ड्यूटीरत् चिकित्सकीय स्टॉफ  मौजूद थे। उन्होंने कमरों एवं शौचालयों की साफ. सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, चिकित्सकों एवं स्टाफ  के रुकने की व्यवस्था सहित सभी जरूरी व्यवस्था आदि देखी और जरूरी निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news