बलौदा बाजार

ऑक्सीजन आपूर्ति सहित व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
12-Apr-2021 7:26 PM
 ऑक्सीजन आपूर्ति सहित व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 12 अप्रैल 2021/
कोरोना मरीजों की प्राण रक्षा के लिए उपलब्ध सभी स्रोतों से ऑक्सीजन गैस सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। ऐसी हालात में सिमगा विकासखण्ड में स्थित श्री सीमेंट कम्पनी से ऑक्सीजन सिलेन्डर लाते समय कुछ लोगों ने बाधा डालने का प्रयास किया। हालांकि प्रशासन की समझाईश के बाद वे मान गये। 

लेकिन आपात महत्व के इस महत्वपूर्ण काम मे अनावश्यक विलम्ब हुआ है। इस सिलसिले में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पीडि़त लोगों की प्राण रक्षा एवं इलाज फिलहाल जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम एवं आपदा नियन्त्रण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि श्री सीमेन्ट कम्पनी प्रबंधन से जिला प्रशासन द्वारा चर्चा उपरांत आज ऑक्सीजन सिलेन्डर लाया जा रहा था। अस्पतालों में जीवन और मौत से जूझ रहे मरीज़ों के इलाज में इसका उपयोग किया जाना था। 

इसी बीच सीमेंट फैक्ट्री कार्यालय के मुख्य गेट में अचानक 40-50 लोग एकत्र होकर ऑक्सीजन परिवहन का विरोध किया। गेट बंद कर दिए। अपर कलेक्टर के निर्देश एवं सूचना  पर तहसीलदार सिमगा एवं  थानेदार मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण किया । भीड़ में से प्रतिनिधि के रूप में दिलीपकुमार वर्मा एवं दिलीपकुमार यदु से चर्चा की गई। समझाईश पर वे मान गये। और सिलेन्डर सुरक्षित रूप से अस्पताल लाया गया। अपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने  धारा 144 और लॉक डाउन के बावजूद आपात महत्व के काम मे बाधा डालने पर नाराजगी प्रकट की है और भविष्य के लिए कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news