गरियाबंद

फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता बनकर जानकारी हासिल करने वाला पटवारी गिरफ्तार
12-Apr-2021 7:29 PM
 फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता बनकर जानकारी हासिल करने वाला पटवारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 अप्रैल।
बालोद जिला में पटवारी के पद पर पदस्थ भगवान सिंह ठाकुर के द्वारा  प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से सम्बद्ध होने का फर्जी लेटर पेड बना कर एवं आरटीआई कार्यकर्ता बन कर सरकारी विभाग व लोगों से धोखाधड़ी करने वाला पटवारी को गिराफ्तार किया गया। 

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद का है जहां के तत्कालीन सहायक भू-अभिलेख अधिकारी हेमनारायण धुर्वा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में लिखित शिकायत पेश किया था कि भगवान सिंह ठाकुर जो जिला बालोद में पटवारी के पद पर पदस्थ होते हुए स्वयं को प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से संबद्धता होना एवं आरटीआई कार्यकर्ता होना लेख कर फर्जी लेटर पेड के माध्यम से सरकारी विभागों व आम जनता को परेशान करने की शिकायत किया गया था। शिकायत जांच क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग नई दिल्ली से पत्राचार कर जानकरी प्राप्त करने पर उक्त पटवारी भगवान सिंह ठाकुर के द्वारा स्वयं को फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता होना तथा प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से सम्बद्ध नहीं होना पाया गया जिसके बाद थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में आरोपी भगवान सिंह ठाकुर के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news