रायपुर

इंडोर स्टेडियम में अग्नि शमन सुविधा में व्यापक बदलाव
12-Apr-2021 9:10 PM
 इंडोर स्टेडियम में अग्नि शमन  सुविधा में व्यापक बदलाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अप्रैल।
महापौर एजाज़ ढेबर बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में उपलब्ध अग्नि शमन सुविधा का निगम द्वारा नये सिरे से सुधार व बदलाव किया गया है। इस सुधार कार्य से इस इंडोर स्टेडियम में संचालित ऑक्सीजन युक्त 300 बिस्तर वाले अस्थाई कोविड अस्पताल के संचालन के दौरान आकस्मिक अग्नि दुर्घटनाओं का प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जा सकेगा। 

निगम कमिश्नर सौरभ कुमार इंडोर स्टेडियम में पूरी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे है, उनके दिशा निर्देश पर तकनीकी अमले ने इंडोर स्टेडियम में सन् 2016 में लगाए गए अग्नि शमन यंत्रों की सूक्ष्मता से जांच की और यहां लगे उपकरणों में आवश्यक सुधार व बदलाव किया है। ऑक्सीजन युक्त 300 बिस्तर वाले कोविड अस्पताल के संचालन को दृष्टिगत रखते हुए आकस्मिक अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने में ये उपकरण अत्यधिक प्रभावी होंगे। स्टेडियम में फायर हाइड्रेंट, होज़ रील, लैडिंग वॉल्व, डीजल व इलेक्ट्रिकल पंप लगाए गए हैं, जो दुर्घटनाओं को रोकने में तत्परता से कार्य करेंगे। अग्नि व ज्वलनशील स्थितियों की पूर्व पहचान के लिए स्मोक डिटेक्टर व नये सस्प्रिंकलर सिस्टम का कार्य भी अंतिम चरण में है। 

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम रायपुर द्वारा कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडोर स्टेडियम में 300 बिस्तर वाले ऑक्सीजन व सर्व-सुविधायुक्त अस्थाई कोविड अस्पताल की शुरूआत की जा रही है। यहां भर्ती मरीजों को उपचार के दौरान सभी सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सकें, इसकी संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। यहां भर्ती मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अपने परिजनों से संपर्क हो सके, इसके लिए भी हाईटेक व्यवस्था इस अस्थाई अस्पताल के भीतर की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news