सरगुजा

पटवारी पर कार्यवाही की अनुशंसा
12-Apr-2021 9:21 PM
पटवारी पर कार्यवाही की अनुशंसा

अम्बिकापुर, 12 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर सूरजपुर जिले में पदस्थ पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा सूरजपुर कलेक्टर से किया गया है।विगत दिनों कलेक्टर के द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजो के रेंडम निरीक्षण के दौरान अम्बिकापुर के बिशुनपुर निवासी तथा सूरजपुर जिले के लटोरी अंतर्गत हल्का न 53 में पटवारी के पद पर पदस्थ लिबास टोप्पो की पत्नी और ससुर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई।

श्री लिबास टोप्पो के घर में उनके एक महिला रिश्तेदार एलआईसी कार्यालय अम्बिकापुर में कार्यरत है तथा घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने के बावजूद कार्यालय आना-जाना कर रही थी।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सूरजपुर कलेक्टर को उक्त पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने की अनुशंसा करते हुए कहा है कि पटवारी राजस्व विभाग का कर्मचारी है तथा कोरोना गाईड़लाइन से भली-भांति भिज्ञ होते हुए भी अपने परिवार के सदस्यों को कोविड 19 के नियम का पालन कराने में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news