राजनांदगांव

कोरोनाकाल में मेडिकल स्टॉफ का वेतन तकनीकी अड़चन से बैंक में फंसा
13-Apr-2021 12:44 PM
कोरोनाकाल में मेडिकल स्टॉफ का वेतन तकनीकी अड़चन से बैंक में फंसा

नांदगांव मेडिकल कॉलेज के दर्जनों तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मी जूझ रहे आर्थिक तंगी से

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। कोरोनाकाल में मेडिकल स्टॉफ का वेतन तकनीकी अड़चन से बैंक में फंस गया है। ऐसे में नांदगांव मेडिकल कॉलेज के दर्जनों तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में वर्ष 2018 में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। उक्त वर्ष में नियुक्त कर्मचारियों को ओरिएंटल बैंक ऑफ  कामर्स में वेतन भुगतान हेतु खाता खुलवाने कहा गया था। जिसमें आज तक नियमित रूप से वेतन भुगतान होते आ रहा था, लेकिन कोरोनाकाल में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मार्च का वेतन उसी महीने में जमा न होकर अप्रैल में जमा किया गया। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनका ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स में खाता है, उनका भुगतान 12 अप्रैल तक नहीं हुआ है। विदित हो कि ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स विगत कुछ पूर्व से पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज किया जा चुका है। 

इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. रेणुका गहिने ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में तकनीकी अड़चनों के चलते तनख्वाह मिलने में देरी हुई है। ज्यादातर कर्मियों के ओरिएंटल बैंक में खाता है। बैंक के पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने के कारण भी तनख्वाह ट्रांसफार में विलंब हुआ है।
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे जिला प्रशासन ने 10 से 19 अप्रैल सुबह तक जिलेभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आज इस कोरोना काल में वेतन नहीं मिलने की दशा में पैसों के लिए मोहताज हो रहे हैं। 

सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को मोबाइल में मैसेज तो आ गए कि आपका वेतन जमा कर दिया गया है, लेकिन एटीएम से जैसे ही अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक किया जाता है, उनके एकाउंट में वेतन जमा नहीं होना दर्शाया जाता है। सिस्टम में गलती कहां हो रही इसे सुधार करने की ओर ध्यान देना जरूरी है। कहीं न कहीं अंदेशा है कि लॉकडाउन का बहाना बना रहे बैंकों की लापरवाही का नतीजा कर्मचारी भुगत रहे हैं। जबकि आज बैंक भी हाईटेक हो गए हैं। प्रत्येक कार्य ऑनलाइन सिस्टम से किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news