राजनांदगांव

कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था का आलम
13-Apr-2021 1:42 PM
कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्था का आलम

भोजन-नाश्ता की गुणवत्ता खराब का आरोप  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 अप्रैल।
ब्लॉक मुख्यालय के कोविड सेंटर में अव्यवस्था की शिकायत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को अधपका चावल व कच्ची रोटी दी जा रही है। वहीं भर्ती मरीजों का कहना है कि ऐसे भोजन से सेहत और बिगडऩे की संभावना है। मरीजों ने कोविड सेंटर की व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहभर पूर्व मुख्यालय में दोबारा खोला गया कोविड केयर सेंटर को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आ रही है। केंद्र में भर्ती ग्राम बांधाबाजार, सेम्हरबांधा, थुहाडबरी के मरीज की शिकायत है कि यहां मरीजों को भोजन ढंग से नहीं मिल पा रहा है। मरीजों ने आरोप लगाते कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मरीजों बेहतर सुविधा देने के बजाय पैसे बनाने में जुटे हैं। मरीजों ने बताया कि खाना व नाश्ता के नाम पर यहां भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां चावल का सेवन करने से सेहत और बिगडऩे लगी है। चावल और रोटियां अधपकी मिल रही है। जबकि नाश्ते के रूप में पिछले दिनों का पोहा परोसा जा रहा है। मरीजों ने कोविड सेंटर में भोजन की गुणवत्ता में सुधार तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते देने की मांग की। 

कर्मियों की भी शिकायतें
उक्त कोविड सेंटर में मरीजों की देखरेख के लिए तीन शिफ्ट में दो-दो आरएचओ की ड्यूटी लगाई गई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता 8-8 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। ड्यूटी में तैनात कर्मियों की शिकायत है कि उन्हें सेंटर में जो रूम दिया गया है वहां कूलर तो क्या पंखे की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। कर्मियों का कहना है कि दिन में तापमान अधिक होने से ड्यूटी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने बताया कि मरीजों से संपर्क एवं मार्गदर्शन देने जो लाड स्पीकर व माईक सेट की व्यवस्था की गई है, वह खराब पड़ी है। इससे उन्हें मरीजों से संपर्क करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कर्मियों ने शिकायत की है कि यहां भोजन की क्वालिटी ठीक नहीं है।

मरीजों में आक्रोश
कोविड केयर सेंटर क्षेत्र में पदस्थ आरएचओ के भरोसे चल रहा है। भर्ती मरीजों की शिकायत है कि यहां डॉक्टर ही नहीं आते। इससे उन्हें बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सेंटर में 7 अप्रैल को खोर्राटोला निवासी सुकलाल खरे की मौत हुई थी। मृतक के परिजनों का आरोप था कि बीएमओ व बीपीएम की लापरवाही के चलते सुकलाल की मौत हो गई। मरीजों का आरोप है कि सेंटर को आरएचओ के भरोसे छोड़ दिया गया है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धु्रवे का कहना है कि कोविड केयर सेंटर के मरीजों से शिकायतें मिली है। भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता सुधारने को निर्देश दिया गया है। बीएमओ ने इस बात को गलत बताया कि कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर नहीं जा रहे है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर यहां प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news