राजनांदगांव

विवाद के बाद पत्नी की हत्या, पति-ससुर गिरफ्तार
13-Apr-2021 3:03 PM
विवाद के बाद पत्नी की हत्या, पति-ससुर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
जिले के खडग़ांव थाना क्षेत्र के परसघाट गांव में एक दंपत्ति के बीच खाना खाने के दौरान विवाद के बाद पति ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर उसकी जान ले ली। वहीं शव को छुपाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के पिता पर भी कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार परसघाट निवासी जयपाल जामड़े 29 वर्ष और हेमलाल जामड़े 55 वर्ष 3 अप्रैल को तुलेश्वरी बाई को लकड़ी काटने जाने की बात कहरकर जबकसा जंगल ले गए। इस दौरान खाना खाते समय किसी बात को लेकर जयपाल जामड़े का अपनी पत्नी तुलेश्वरी के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान आक्रोशित पति जयपाल जामड़े ने अपनी पत्नी तुलेश्वरी पर टंगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पुत्र जयपाल अपने पिता हेमलाल के साथ पत्नी तुलेश्वरी के शव को नाला के पास ले जाकर झाडिय़ों व मिट्टी से ढंंककर छिपाकर गांव चले गए। गांव पहुंचकर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और गैंती को धोकर छुपा दिया। वहीं पुलिस व परिजनों को गुमराह करने 8 अप्रैल को आरोपी जयपाल द्वारा खडग़ांव थाना में अपनी पत्नी के 3 अप्रैल को गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराया। 

मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को मृतिका के मायके पक्ष के लोग परसघाट आकर पूछताछ की। शंका जाहिर होने पर गांव में बैठक की। आरोपियों द्वारा मृतिका का हत्या करना स्वीकार किया गया। इसके बाद आरोपियों को थाना लाया गया। थाना में आरोपियों ने मृतिका की हत्या कर जंगल में शव को छुपाने की बात बताई।
 
एसडीओपी मानपुर हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे, उप निरी. एमएल साहू, प्र. आर. पुरूषोत्तम निर्मलकर, आर. नरेन्द्र धु्रव, आर. मिथुन वर्मा, आर. रामनारायण चंदेल आरोपियों के निशानदेही पर पांडरवानी-जबकसा जंगल पहुंचकर एसडीएम मोहला से अनुमति लेकर नायब तहसीलदार चुम्मनलाल ध्रुव व मेडिकल स्टॉफ के समक्ष शव उत्खनन किया गया। मृतिका का शव गल चुका था, केवल कंकाल को पंचनामा कार्रवाई के बाद मोहला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद घटना में प्रयुक्त टंगिया व गैंती को आरोपियों के निशानदेही पर बरामद कर जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news