रायपुर

विजय सिंधी सेवा मंच गरीबों और पशुओं के लिए कर रहे भोजन की व्यवस्था
13-Apr-2021 5:36 PM
  विजय सिंधी सेवा मंच गरीबों और पशुओं के लिए कर रहे भोजन की व्यवस्था

रायपुर, 13 अप्रैल। विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रतीक राज गावरी व प्रशांत गावरी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शासन ने जिले में सख्त  लॉकडाउन लगा दिया है। विजय सिंधी सेवा मंच ने लॉकडाउन में बेज़ुबान पशुओं और गरीबों को भोजन कराने का जि़म्मा उठाया है।

टीम ने अपने- अपने घरों से रोटी बनवा कर गरीबों और खासकर बेज़ुबान पशुओं को भोजन करवा रही है।  किसी भी विकट घड़ी में हम सब को अक्सर खुद की और अपने परिवार जनों की चिंता सताती है किन्तु हम सब ये नहीं सोचते की विकट परिस्थिति में जीवों और गरीबों का क्या होगा, हमें अपने साथ साथ को बेज़ुबानों जानवरों और गरीबों का बारे में भी मनन चिंतन करना चाहिए। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए वी.एस.एस.एम. के सक्रिय सदस्यों ने आज से बेज़ुबानो और गरीबों को यथा शक्ति भोजन उपलब्ध कराने का जि़म्मा उठाया है।

 मंच आपसे भी निवेदन करता है की आप अपने आस- पास दिखने बेज़ुबान पशुओं को भोजन अवश्य कराएं उन्होंने ने कहा की अगर इस सेवा कार्य में कोई हमसे जुडऩा चाहता है तो हमसे सम्पर्क कर सकतें। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से महेश रामानी, पप्पू हिरनन्द जगवानी, पलाश आडवाणी, मोहित छाबड़ा, प्रशांत गावरी व दिलीप अठवानी का विशेष तोर पर सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news