बलौदा बाजार

नई मण्डी में तैयार हो रहा 600 बेड कोविड केयर अस्पताल
13-Apr-2021 5:36 PM
नई मण्डी में तैयार हो रहा 600 बेड कोविड केयर अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार, 13 अप्रैल। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नई मण्डी परिसर में 600 बिस्तर युक्त कोविड केयर अस्पताल बनाई जा रही है। मण्डी के खाद्यान्न गोदाम को अस्पताल के रूप में तब्दील किया जा रहा है। अस्पताल बनाने का काम यहां दो चरणों मे होगा। प्रथम सप्ताह में 300 बेड तैयार हो जायेगा। इसके एक सप्ताह में दूसरा 300 बेड युक्त अस्पताल तैयार होगा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए युद्धस्तर पर काम करके अस्पताल तैयार करने को कहा है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ आज स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है की जिले में फिलहाल 6 कोविड अस्पताल हैं। इनमें कुल बेड की संख्या 806 है। जिसके विरुद्ध 482 मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। 324 बेड आज की तारीख में खाली हैं। पिछले तीन-चार दिनों में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ी है। 12 अप्रैल को एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। भविष्य में और मरीजों की संभावना को देखते हुए अस्पताल की तैयारी की जा रही है।

सीएमएचओ डॉ.सोनवानी ने बताया कि जिला मुख्यालय के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल 160 बेड की क्षमता के विरुद्ध 203 मरीजों की भरती कर इलाज किया जा रहा है। इसी प्रकार सकरी लाइवलीहुड कॉलेज में 170 क्षमता के विरुद्ध 105 मरीज, आईटीआई सिमगा में 296 क्षमता के विरुद्ध 86 मरीज, बालिका आश्रम बिलाईगढ़ में 70 क्षमता के विरुद्ध 52 मरीज, पोस्ट मेट्रिक आदिवासी हॉस्टल सुरखी भाटापारा में 60 के विरुद्ध 22 मरीज और प्री मेट्रिक आदिवासी हॉस्टल कसडोल में 50 के विरुद्ध 14 मरीजों की भरती लेकर इलाज किया जा रहा है।

अपर कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि नई मण्डी में बनाए जा रहे 6 सौ सीट अस्पताल में 150 सीट में वेंटिलेटर सुविधा भी मिलेगी। ये अस्पताल तैयार हो जाने पर जिले के कोरोना मरीजों को इलाज के लिए काफी सहूलियत होगी। उन्होंने नए प्रस्तावित अस्पताल में वे तमाम सुविधाएं विकसित करने को कहा जो कि कोविड अस्पताल के लिए जरूरी हो। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित मरीजों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा। सीएमएचओ डॉ.खेमराज सोनवानी, लोक निर्माण विभाग के ईई टीसी वर्मा, पीएचई विभाग के ईई मरकाम, विद्युत यांत्रिकी विभाग के एसडीओ  सूर्यवंशी, तहसीलदार गौतम सिंह, मण्डी सचिव योगेश अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news