धमतरी

विधायक ने सीएम को वीसी के माध्यम से कोरोना की स्थिति से अवगत कराया
13-Apr-2021 5:39 PM
विधायक ने सीएम को वीसी के माध्यम से कोरोना की स्थिति से अवगत कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 13 अप्रैलछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं संगठन पदाधिकारियों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी के दूसरे लहर के सम्बंध में प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश के सभी मंत्रीगण, विधायकगण एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सिहावा विधानसभा में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया उन्होंने कहा कि अब तक सिहावा विधानसभा के नगरी ब्लॉक में 1382 कोरोना के मरीज है, जिसमें 1116 मरीज रिकवर्ड हो चुके है। नगर पंचायत नगरी में वर्तमान में 94 एक्टिव केस एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 172 एक्टिव केस है इस तरह कुल नगरी विकासखंड मे 266 एक्टिव केस है। इस कोरोना महामारी से अब तक नगरी विकासखण्ड में 15 लोगो की मृत्यु हो चुकी है।

इसी प्रकार मगरलोड विकासखंड में अब तक 1101 कोरोना मरीज है। जिसमें 872 रिकवर्ड हो चुके है। नगर पंचायत मगरलोड में वर्तमान में 21 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 236 एक्टिव केस है। मगरलोड विकासखंड में अब तक कोरोना महामारी से 27 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना टीकाकरण में नगरी विकासखण्ड मे अब तक 31059 लोगों का टीकाकरण हो चुका है 81 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो गई है।  इसी प्रकार मगरलोड विकासखंड मे 19800 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 76 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। कई क्षेत्र दुर्गम होने के कारण टीकाकरण में थोड़ी दिक्कत है। मानव संसाधन की कमी को देखते हुए 23 नए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती की गई है एवं नगरी विकासखंड के गांवों मे 102 क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित किए गए है एवं मगरलोड विकासखण्ड में 66 क्वारेंटाइन सेंटर स्थपित किए गए है।

विधायक डॉ.धु्रव ने साथ में यह भी कहा है कि कई लोगों के द्वारा इस कोरोना महामारी में भयावह एवं डरावनी स्थिति वाली बाते कर लोगों को डराया जा है। इस तरह की बाते न करते हुए हमें लोगों को संबल प्रदान कर पूरी मजबूती से इस बीमारी से लडऩा है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड, रेमडेसिविर की दवाई एवं एम्बुलेंस जैसे आवश्यक मांगों की जल्द से जल्द एवं पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हेतु अनुरोध किया एवं आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही एवं रेमडेसिविर की कालाबाजारी को रोकने की मांग की है। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने अपने एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की बात कही साथ ही गरीब परिवारों को इस संकट की घड़ी में सूखा राशन एवं हर सम्भव मदद करने का फैसला लिया है। 

अंत में उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए इस कोरोना महामारी से लडऩे मेें उनका पूरा सहयोग करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news