दुर्ग

पांच किराना स्टोर्स, एक जनरल स्टोर्स पर निगम ने की कार्रवाई
13-Apr-2021 7:38 PM
पांच किराना स्टोर्स, एक जनरल स्टोर्स पर निगम ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 अप्रैल।
आयुक्त हरीश मंडावी के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग का हमला आज लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 5 किराना स्टोर,  और एक जर्नल स्टोर पर कार्यवाही कर  4500 रुपया जुर्माना लगाया।  

अमला ने दुकानदारों को हिदायत देकर कहा लॉकडाउन में किसी भी प्रकार से दुकान नहीं खोलना है घर में रहें मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें दोबारा सामान विक्रय करने की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा राजस्व निरीक्षक निशांत यादव ईश्वर वर्मा भगवान दास साहू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

आम जनता की सूचना पर निगम ने की कार्रवाई
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के गिरधारी नगर में संतोषी किराना स्टोर,  गुप्ता किराना स्टोर, चांदनी किराना स्टोर,  कान्हा किराना स्टोर और कला किराना स्टोर के अलावा उरला अटल आवास में ागर किराना स्टोर के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोल कर सामान बेचा जा रहा था जिसकी सूचना शिकायत आम जनता द्वारा किए जाने के उपरांत आयुक्त श्री मंडावी के निर्देश पर सागर किराना स्टोर और कला किराना स्टोर पर ?500 500 का जुर्माना किया गया शेष किराना दुकानों पर 1000 -1000 का जुर्माना लगाया गया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news