बलौदा बाजार

पुलिस को मिले बचाव के लिए सुरक्षा किट
13-Apr-2021 7:41 PM
 पुलिस को मिले बचाव के लिए सुरक्षा किट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अप्रैल।
सडक़ों पर तैनात पुलिस के पास अपने बचाव के लिए एक सेनेटाईजर की भी व्यवस्था नहीं है दिन-रात खतरों से जूझते हुए पुलिस विभाग सडक़ पर पहरा दे रहे हैं। शासन को संज्ञान लिए जाने की जरूरत है। दुर्भाग्यजनक बात और क्या हो सकती है की सडक़ पर खड़े सिपाही जिसके जिम्मे लॉक डाउन का पालन कराना है और वाहनों की जांच करना है लेकिन उनके पास अपने बचाव के लिए कोई साधन नहीं है। एक सिपाही के पास न शासन द्वारा प्रदत्त मास्क है न ही सेनेटाईजर, अपने खर्चे पर या समाजसेवियों के दिए सामान पर अपनी सुरक्षा का भरोसा लगाये बैठे  हैं। सुबह से लेकर शाम तक ड्यूटी कर रहे विभागों के पास ऐसी कोई किट की व्यवस्था नहीं है जो प्रारंभिक तौर पर किसी संक्रमण से बचाव कर सके। शासन तरह तरह के वादे कर रही है लेकिन उनके बचाव के लिए एक किट तक ही व्यवस्था नहीं कर पाना दुर्भाग्य जनक है। शासन को उन तमाम कर्मचारियों जिनके द्वारा कोरोना की महामारी मे अपना जान जोखिम मे डालकर योगदान दिया जा रहा है। उन्हें तत्काल ही एक किट मुहैया कराया जाना जरूरी है जिस पर शासन को संज्ञान लिये जाने की जरूरत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news