बलौदा बाजार

स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में 5 गुना नए संक्रमित सामने आ रहे
13-Apr-2021 8:26 PM
स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में 5 गुना नए संक्रमित सामने आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अपै्रल।
सोमवार को कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 1006 से हो गया तथा दो मरीजों की मौत भी हो गई। बीते वर्ष कोरोना आया तो हर कोई डरा-सहमा व घबराया था। जिले के चारों कोविड सेंटर में सभी बेड फुल हैं, 73 बिस्तर वाले जिला कोविड अस्पताल की हालात यह है कि यहां 239 मरीज भर्ती हैं।

पॉजिटिव खुले घूम रहे, उन्हें चिंता है इलाज कैसे होगा जबकि होम क्वारेंटाइन पर कोई डॉक्टरी सलाह भी नहीं मिल रही, न घर पहुंचाकर दवा ही दी जा रही। कमरे फुल हो चुके हैं, हॉल भी भर चुका है, बरामदों में भी बिस्तर लग गए हैं। 8 आईसीयू बेड फुल हैं, कुल 8 वेंटीलेंटर हैं जिसमें सभी मरीज जिंदगी की आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। 100 से ज्यादा मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, 289 ऑक्सीजन सिलेंडर रोज खत्म हो रहे हैं। रिकवरी रेट 92 से गिरकर 78 प्रतिशत पर आ गया है, स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में 5 गुना नए संक्रमित सामने आ रहे हैं।

पहली लहर में 17 मई से सितंबर तक 3 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पार करने में जहां साढ़े चार माह लग गए थे वहीं अप्रैल के महज 11 दिनों में ही 3577 मरीज मिल गए हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा जहां 14 हजार के पार पहुंच गया है वहीं सक्रिय मरीज भी 3447 हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से अधिक होने के बावजूद लोगों में न तो पहले जैसा डर है न गंभीरता, हालात ये हैं कि चिकित्सा टीम न तो संक्रमितों के यहां दवा पहुंचा रही है, न उन्हें होम क्वारेंटाइन करने की गंभीरता है।

एंटीजेन निगेटिव, आरटीपीसीआर में आ रहे पॉजिटिव
टेस्टिंग भी ऐसी कि 90 प्रतिशत टेस्ट एंटीजेन हो रहे हैं। एंटीजेन में निगेटिव आए अधिकतर लोग आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में पॉजिटिव आ रहे हैं। बलौदाबाजार कलेक्टर का एंटीजेन टेस्ट भी निगेटिव आया था, जो आरटीपीसीआर में पॉजिटिव निकला। एंटीजेन टेस्ट के बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में ही 7 से 10 दिन का समय लग रहा है, इस बीच कोरोना पॉजिटिव सुपर स्प्रेडर बनकर घूम रहे हैं। आरटीपीसीआर या ट्रू-नॉट में संक्रमित आने के बाद चिकित्सा विभाग मरीज को न तो फोन कर रहा है, न पहले की तरह दवा पहुंचा रहा है। इस कारण मरीज खुद अस्पताल पहुंच रहे हैं, जो होम क्वारेंटाइन में हैं उनके लिए कोई हेल्प लाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया है।

जिले में 4 कोविड अस्पताल बनाए
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के 4 निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए वार्ड बना दिए हैं। यह अस्पताल हैं चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार, संजीवनी अस्पताल कसडोल, एडी वैष्णव स्मृति अस्पताल भटगांव तथा दक्ष अस्पताल बिलाईगढ़ शामिल हैं। वहीं बलौदाबाजार कृषि उपज मंडी को भी 600 बिस्तरों वाला नया कोविड सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है।

दवा लेने खुद मेडिसीन काउंटर पर पहुंच रहे संक्रमित मरीज
जिला अस्पताल में बेफिक्र घूमते संक्रमितों के कारण कार्यरत डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ के भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंका है। पॉजिटिव न केवल ओपीडी में आ रहे हैं, बल्कि खुद डीडीसी से दवाएं ले रहे हैं। पॉजिटिव आने के बाद मरीज डॉक्टर को दिखाने के बाद खुद ही दवा लेने मेडिसीन काउंटर पहुंच रहे हैं।

संक्रमित खुद ही अस्पताल पहुंच रहे
संक्रमित घरों से निकल खुद अस्पताल व मेडिकल स्टोर्स पहुंच रहे हैं। ये संक्रमित अन्य मरीजों के साथ कतार में खड़े दिख रहे हैं, तो वहीं जिला चिकित्सालय परिसर में आम लोगों के बीच बैठे भी दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरे शहर या राज्य से वापस आ रहे मजदूरों की न तो जांच हो रही है और न ही उन्हें क्वारेंटाइन रखने की कोई व्यवस्था है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news