धमतरी

जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगी क्लस्टर प्रभारी के रूप में
13-Apr-2021 8:55 PM
जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगी क्लस्टर प्रभारी के रूप में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 अपै्रल।
कोरोना के संक्रमण की दर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। क्लस्टर प्रभारी अपने क्लस्टर के तहत आने वाले ग्राम पंचायतों में कंटेनमेंट जोन, आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था, सुचारू संचालन एवं कोविड संबंधी नियमों का पालन करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड के तहत रांवा क्लस्टर में सहायक उद्यान संचालक डी.एस.कुशवाहा की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है, जिनका मोबाईल नंबर 98938-16657 है।दरगहन क्लस्टर में महाप्रबंधक उद्योग विभाग  सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी मोबाईल नंबर 94242-20107, बोडऱापुरी में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.महेश सिंह बघेल मो.नं. 99267-71632, झिरिया में खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार मो. नं. 94242-28093 की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। देवपुर क्लस्टर में कार्यपालन अभियंता डेम 02  के.के.मिश्रा मो.नं. 94063-79229, बोडऱा सा. में सहायक अभियंता क्रेडा  कमल पुरैना मो.नं. 98279-57670, दर्री में सहायक संचालक ग्राम तथा नगर निवेश सुश्री ललिता धु्रर्वे मो.नंबर 96919-43525, जंवरगांव में सहायक संचालक मत्स्यपालन सुश्री बीना गढ़पाले मो. नं. 98268-50460, सोरम में कार्यपालन अभियंता बांध संभाग क्रमांक 90  ए.के.पालडिय़ा मो.नं. 94251-90615 और कोड़ेगांव बी. क्लस्टर में कार्यपालन अभियंता बांध क्रमांक 38  यू.डी.रामटेककर की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है।
कुरूद विकासखण्ड के तहत चर्रा क्लस्टर में जिला परिवहन अधिकारी  गौरव साहू मो.नं. 97701-38394, परखंदा में कार्यपालन अभियंता विद्युत कुरूद  बी.पी.दीपक मो.नं.96692-76837, भाठागांव में कनिष्ठ रोजगार अधिकारी अंजुम अफरोज मो.नं.78285-68193, नारी क्लस्टर के लिए जिला विपणन अधिकारी के.के.देवांगन मो.नं. 94241-28255 क्लस्टर प्रभारी बनाए गए हैं। सिवनीकला में सहायक संचालक सुश्री जगत जननी यादव मो.नं.78398-10085, दरबा में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एम.डी.नायक मो.नं.93400-18510, जी-जामगांव में सीडीपीओ रविन्द्रनाथ ताम्रकर मो.नं. 94242-12961, जोरातराई अ. में भूमि संरक्षण अधिकारी राकेश जोशी मो.नं. 94063-38417, सुपेला में कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड मो.नं. 89650-51588 तथा पचपेड़ी क्लस्टर में उप संचालक समाज कल्याण  एम.एल.पॉल मो.नं. 94255-45727 क्लस्टर प्रभारी होंगे। 
मगरलोड विकासखण्ड के तहत शुक्लाभांठा क्लस्टर में अनुविभागीय अधिकारी कृषि डी.पी.टाण्डे मो.नं. 95899-12867, भेण्डरी में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन वि/यां. आर.के.धृतलहरे मो.नं.70891-45478, सरगी में उप पंजीयक सहकारिता  पीताम्बर ठाकुर 98261-27182, मेघा में कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना आर.एस.गर्ग मो.नं.97523-79938 की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। कुण्डेल में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन मो.नं. 99775-26619, 

सिंगपुर में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर.के.यादव मो.नं. 96851-93380, हसदा में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डॉ. रेशमा खान मो.नं. 75877-15575 तथा मोहेरा क्लस्टर में कार्यपालन अभियंता विद्युत मंडल  वी.के.शर्मा मो.नं. 83194-95362 की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है।

विकासखण्ड नगरी के तहत डोंगरडुला क्लस्टर में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी  आर.एन.मिश्रा मो.नं. 91311-82462, बिरगुड़ी में कार्यपालन अभियंता अंत्यावसायी  अमरनाथ जैन मो.नं. 98261-36339, बेलरगांव में कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग  आर.आर.धु्रव मो.नं. 94252-61229.

मेचका में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग  जे.एल.ध्रुव मो.नंबर 94791-09344 की ड्यूटी बतौर क्लस्टर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। सिहावा में आयुर्वेद अधिकारी गुरूदयाल साहू मो. नं. 88894-28609, फरसियां में अनुविभागीय अधिकारी  आर.एस.नाग मो.नं. 94255-21591, दुगली में अनुविभागीय अधिकारी बांध 90 आर.एल.देव मो.नं. 88178-14009, भोथापारा में प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री महेश्वरी धु्रव मो.नं. 88890-70363, गट्टासिल्ली में लीड बैंक अधिकारी  प्रबीर रॉय मो.नं. 90075-66799, घठुला में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मनोज सागर मो.नं. 84620-60007, सांकरा में म.बा.वि.वि. अधिकारी स्वेता वर्मा मो.नं. 90098-98914 तथा घुटकेल क्लस्टर में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग  आर.आर.सूर्या मो.नं. 94242-10714 की ड्यूटी क्लस्टर प्रभारी के तौर पर लगाई गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news