कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण
13-Apr-2021 9:24 PM
 कलेक्टर-एसपी ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 अप्रैल। विगत् 12 अप्रैल को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के उड़ीसा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव हेतु की गयी व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंनें अमरावती, एरला, हीरापुर सीमाओं पर जा कर सीमाओं को सील किये जाने आदेश उपरांत वहां व्यवस्थाओं को देखा साथ ही एरला स्थित अंतर्राज्यीय सीमा में बने चेकपोस्ट पर उपस्थित वनकर्मी व पुलिस विभाग के जवानों से चर्चा की और अन्य राज्य से आने वाले व्यक्तिओं की जांच व बिना अनुमति के आने पर रोक लगाने को कहा।

 ज्ञात हो कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर ने जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया है। अन्य जिले से आने वाले लोगों की कोरोना जांच सीमा पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। अब कोण्डागांव जिले के सीमा में बैरिकेडिंग कर आने जाने वाले सभी वाहनों में जिले में प्रवेशित होने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर ही प्रवेश दिया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news