रायगढ़

जंगल में छिपकर बेच रहे थे शराब, बंदी
13-Apr-2021 9:34 PM
 जंगल में छिपकर बेच रहे थे शराब, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 अपै्रल। च
क्रधर नगर पुलिस ने सोमवार को मुखबिर के सूचना पर संबलपुरी जंगल के अंदर अवैध शराब बिक्री कर रहे बुजुर्ग को 45 लीटर महुआ शराब व बिक्री की रकम के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

मिली जानकारी अनुसार सोमवार को थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह को सूचना मिली कि जंगल अंदर वनदेवी मंदिर के पीछे अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है। जिस पर बिना समय गवाएं पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश दिए। वहां पुलिस को देखकर पीने वाले भाग गए तथा बिक्री करने वाला व्यक्ति पकड़ा नान्हू खडिय़ा पिता कुंजराम खडिय़ा उम्र 58 वर्ष निवासी बोईरदादर थाना चक्रधरनगर को पुलिस टीम पकड़ी।

आरोपी के पास 2 लीटर वाली स्प्राइट व थम्सअप की 20 बॉटल तथा 05 लीटर वाली जरिकेन में कुल 45 लीटर महुआ शराब कीमती 4,500 रूपये, बिक्री रकम 200 एवं डिस्पोजल गिलास के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news