रायगढ़

सडक़ों पर पुलिस का पहरा शहर में पसरा सन्नाटा
14-Apr-2021 5:25 PM
सडक़ों पर पुलिस का पहरा शहर में पसरा सन्नाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 अपै्रल
। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लगाए गए लॉक डाउन में सडक़ों पर पुलिस का पहरा है। फिर भी कुछ नागरिक बेवजह सडक़ में निकलने का प्रयास कर रहे हैं। आम औनागरिक को कोरोना वायरस महामारी के भयावह परिणाम को समझने की जरूरत है। नागरिकों को घर में रहकर ही सुरक्षा बनाना बेहद जरूरी है। लॉकडाउन की सार्थकता तभी है, जब नागरिक प्रशासन का सहयोग करें। एसडीएम चौबे ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप काफी खतरनाक है, और मरीजों को संभलने का मौका भी नहीं मिल रहा है। जिससे मौतों की संख्या पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ गई है । रायगढ़ जिला में सारंगढ़ तहसील ही एक ऐसा तहसील है। जहां मौतों की आंकड़ा और मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। 

विदित हो कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार एसके अग्रवाल, थानेदार गौरी शंकर दुबे प्रात: 6 बजे से शहर के गलियों में चौक-चौराहे पर एक साथ छह वाहनों में सवार होकर आम जनता से अपील कर रहे थे। कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है। अच्छा हो कि बेवजह घर से बाहर ना निकले। एक जगह एकत्र ना हो, मास्क लगाएं , सौशल डिस्टेंस का पालन करें, और सैनिटाइजर का उपयोग करें। वही शहर के आबोहवा का पता करने निकले कुछ युवकों को उनके द्वारा घर वापस भेजा गया। वही बिना काम के घर से बाहर निकलने वाले वाहन चालक और लोगों को रोक-रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछ रहे हैं, और उन्हें वापस भेज रहे। नगर पालिका, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम शहर की गलियों, सडक़ों, वार्डों का भ्रमण कर आम जनता को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। सारंगढ़ शहर की गलियां चौक और चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news