महासमुन्द

जिला मुख्यालय सहित गांवों में भी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित
14-Apr-2021 5:37 PM
जिला मुख्यालय सहित गांवों में भी देवी मंदिरों  में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 अप्रैल।
चैत्र नवरात्रि पर जिले सहित गांवों में भी देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित हुई। शहर के महामाया मंदिर, शीतला मंदिर, शारदा मंदिर, बरोंडा चौक दुर्गा मंदिर में शुभ मुहूर्त में ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसी तरह बिरकोनी चंडी, बागबाहरा चंडी और खल्लारी मंदिर में भी ज्योति प्रज्जवलित की गई।

मालूम हो कि कोरोना के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन मंदिर समितियों द्वारा किया जा रहा है, जो कल मंगलवार को देखने को मिला। नवरात्र के पहले दिन समिति के पदाधिकारियों व पुजारी को छोड़ मंदिरों में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह जो भक्त पहुंच रहे थे, उन्हें बाहर से ही दर्शन कर वापस भेज दिया गया। सुबह शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। देवी मंदिरों में सुबह 12 बजे शुभ मुहूर्त पर एक ज्योति प्रज्जवलित की गई। उसके बाद देर रात तक शेष ज्योति प्रज्जवलित की गई। बता दें कि कल मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हुआ है जो पूरे 9 दिन रहेगा। आगामी 21 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।

प्रख्यात खल्लारी मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समिति के सदस्यों ने पूर्व में ही दर्शन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय ले लिया था और मंदिर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए थे, ताकि कोई भी श्रद्धालु पहाड़ी पर दर्शन के लिए प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का संक्रमण रहेगा, पहाड़ी पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार घुंचापाली चंडी मंदिर में भी प्रवेश पर रोक है। हालांकि मंदिर में माता की आरती के लाइव दर्शन सोशल मीडिया के जरिए की जा सकती है। मंदिर समिति ने इसके लिए लिंक जारी किया है। रोजाना शाम 7.30 बजे माता की आरती के साथ लाइव दर्शन किया जा सकता है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने जहां दर्शन के लिए रोक लगाई है। वहीं समितियों के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के अंदर लगे घंटे में कपड़ा बांध दिया गया है। इसके अलावा बाहर में सैनिटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है। पहले दिन कुछ श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। लेकिन आज से जिले में लॉकडाउन लग गया है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news