बालोद

चिकित्सकीय ऑक्सीजन सिलेंडरों का नियमित रूप से रिफलिंग
14-Apr-2021 6:02 PM
चिकित्सकीय ऑक्सीजन सिलेंडरों का नियमित रूप से रिफलिंग

बालोद, 14 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कोरोना मरीजों के उपचार हेतु ऑक्सीजन सिलेंडरों की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए चिकित्सकीय ऑक्सीजन सिलेंडरों का नियमित रूप से रिफलिंग एवं रोटेशन सुचारू रूप से करने हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक  एम.एस.उइके को नोडल अधिकारी और बीएमओ बालोद एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टोर प्रभारी डॉ. एसके सोनी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निम्नलिखित कार्य सौंपा है।

जिले में उपलब्ध चिकित्सकीय ऑक्सीजन सिलेंडरों का एक साथ खाली होने का इंतजार न किया जाए। कुछ सिलेंडरों के खाली होते ही तत्काल उन्हें रोटेशन करते हुए भराया जाए, ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति लगातार बनी रहे। लौह और इस्पात क्षेत्र के उद्योगों से समन्वय स्थापित कर ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति रोटेशन चक्र 24ग्7 संचालित किए जाने की व्यवस्था किया जाए। त्वरित रोटेशन की निगरानी के लिए जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

डॉ. ओपी वर्मा जिला अस्पताल कन्सलटेंट (मोबाईल नम्बर 8319399266) से संपर्क किया जा सकेगा। राज्य स्तर पर समन्वय हेतु प्रवीण शुक्ला(मोबाइल नम्बर 9425237827) एडिशनल डायरेक्टर उद्योग विभाग रायपुर से संपर्क किया जा सकेगा। उक्त कार्य हेतु उद्योग विभाग से प्रणव बघेल प्रबंधक एवं राकेश कुमार मंडावी सहायक प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद तथा स्वास्थ्य विभाग से जागेश्वरी साहू ड्रग इंस्पेक्टर स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद की ड्यूटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news