धमतरी

नाबालिग का गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार
14-Apr-2021 7:08 PM
 नाबालिग का गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 अपै्रल।
थाना सिहावा क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीडि़ता के पिता ने थाना सिहावा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सिरसिदा कर्णेश्वर पारा निवासी लोकेश तिवारी उसकी नाबालिग पुत्री को धोखे से अपने घर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई। फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर उड़ीसा के झठियारपारा अपने रिश्तेदार के यहां ले गए और रायघर उड़ीसा की महिला डॉक्टर से मिलकर जबर्दस्ती गर्भपात करवाए। उक्त रिपोर्ट पर दिनांक 20 जनवरी 2021 को थाना सिहावा में धारा 376, 313, 34 भादवि एवं 6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना क्रम में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर धारा 120 बी, 316 भादवि एवं 3(2)(ङ्क) एससी/एसटी एक्ट जोड़ी जाकर अग्रिम विवेचना कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक अजाक के द्वारा की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रेवती बाई, लोकेश तिवारी, संध्या रानी शर्मा एवं देवराज तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया। पीडि़ता का गर्भपात करने वाली रायगढ़ उड़ीसा निवासी महिला डॉक्टर ममता रानी बेहरा अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार थी जिसकी पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना क्रम में फरार आरोपिया की पता तलाश के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों से दीगर प्रांत दिल्ली में होना ज्ञात हुआ। पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानू के निर्देश पर अनुमति प्राप्त कर फरार आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दिल्ली रवाना किया गया। 

उक्त टीम द्वारा आरोपिया डॉक्टर ममतारानी बेहरा पति बलराम बेहरा 37 वर्ष साकिन कोदोबाट थाना रायघर जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को उसकी मां के घर महिपालपुर एलीयाब रंगपुरी साउथ वेस्ट दिल्ली से विधिवत गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली से विधिवत ट्रांजिट रिमांड पर धमतरी लाया गया। मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपिया डॉक्टर ममतारानी बेहरा को न्यायिक रिमांड हेतु विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news