रायगढ़

होम आईसोलेशन नियम के उल्लंघन पर होगी एफआईआर-कलेक्टर
14-Apr-2021 7:16 PM
 होम आईसोलेशन नियम के उल्लंघन  पर होगी एफआईआर-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अपै्रल।
कलेक्टर भीम सिंह मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने होम आईसोलेशन के नियमों के उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कोरोना के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। सबसे पहले वैक्सीनेशन की चर्चा कलेक्टर ने की। इस दौरान रायगढ़ शहरी में अब सिर्फ 46 प्रतिशत टीकाकरण होने पर योजनाबद्ध तरीके कार्य करने और लाक डाउन के दौरान वैक्सीनेशन सेंटरों में 45 प्लस उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के निर्देश निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को दिए। 

कलेक्टर ने रायगढ़ शहरी क्षेत्र अंतर्गतं रात आठ बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर को खुला रखने और वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम डोज लगाने के लिए जिन ग्राम सचिव व सरपंच ने ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्हें सूची बनाकर रखनी होगी और आने वाले छह हफ्तों बाद फिर उन्हें जागरूक कर वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाना होगा। कलेक्टर भीम सिंह ने अस्पतालों में आक्सीजेनेटेड और आईसीयू बेड पर चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में केआईटी में 200 आक्सीजेनेटेड बेड का इंतजाम कर लिया जाएगा। इसी तरह मेडिकल कॉलेज सहित सभी प्राइवेट अस्पतालों को आक्सीजेनेटेड और आईसीयू बेड के संसाधन तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सुविधा मुहैया कराने के निर्देश निजी अस्पताल प्रबंधकों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन सभी विभागों को करना है। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों से आने वाले लोगों की जांच और होम आईसोलेशन संबंधित नियमों के पालन कराने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को लॉक डाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन घोषित करने और होम आईसोलेशन संबंधित नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने होम आईसोलेशन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ  एफआईआर कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा सहित सभी डिप्टी कलेक्टर और विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

तेजी से कार्य करने के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा के स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर भीम सिंह ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए घोषणा की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग घोषणा को पूर्ण करने पूरी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद गोधन न्याय योजना पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी गोबर खरीदी केन्द्रों में गोबर की खरीदी नियमित होनी चाहिए। ऐसे केन्द्र जहां गोबर खरीदी शुरू नहीं हुआ है, वहां भी गोबर खरीदी आने वाले दिनों में करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस दौरान कलेक्टर ने खाद के एवज में भुगतान की समीक्षा की। कलेक्टर ने गौठान समिति से वर्मी कम्पोस्ट लेने वाले सभी विभागों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।

मरीजों को डाइट मिले समय पर और डाक्टर करें हर घंटे राउंड
कलेक्टर ने कहा कि मेडिकल कालेज सहित अन्य अस्पतालो जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है वहां समय पर मरीजों को नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन समय पर देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी तरह मेडिकल कालेज व अन्य जगहों के कोरोना वार्डों में भर्ती मरीजों की स्थिति देखने हर घंटे डाक्टर सहित स्टाफ को वार्डों का भ्रमण करने निर्देशित किया गया।

सरपंचों को दें कुपोषित बच्चों की जानकारी
बैठक के दौरान कलेक्टर भीम सिंह ने सभी जनपद सीईओ को लगातार कुपोषण की समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर की कुपोषित बच्चों की सूची बनाने और इसकी जानकारी सरपंचों को भी देने की बात कही। ऐसे करने से सरपंचों द्वारा भी उनके ग्राम पंचायत अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से सुपोषण में लाने लक्ष्य के तहत कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news