राजनांदगांव

सेम्पल कलेक्शन के लिए जांच केंद्र की सूची जारी
14-Apr-2021 7:30 PM
सेम्पल कलेक्शन के लिए जांच केंद्र की सूची जारी

नागरिक समय पर कराएं कोरोना की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेम्पल कलेक्शन के लिए कोरोना जांच केन्द्र की सूची विकासखंडवार जारी की गई है। 

कोविड-19 की रोकथाम के लिए यह जरूरी है कि नागरिक समय पर कोरोना की जांच कराएं एवं उपचार तथा चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य केन्द्रों में कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है। विकासखंड राजनांदगांव के अंतर्गत शहरी प्रा. स्वा.केन्द्र मोतीपुर, शहरी प्रा. स्वा. केन्द्र शंकरपुर, शहरी प्रा. स्वा. केन्द्र लखोली, शा. चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, शा. चिकित्सा महाविद्यालय बसंतपुर, गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ, गांधी सभागृह मेन रोड राजनांदगांव, दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव (रात्रिकालीन) को कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह अंबागढ़ चौकी विखं के सा.स्वा. केन्द्र अंबागढ़ चौकी, प्रा. स्वा.केन्द्र बांधाबाजार, जादूटोला, कौड़ीकसा, माहूद मचान्दूर एवं चिल्हाटी को कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है। छुईखदान विखं के सा.स्वा. केन्द्र छुईखदान एवं गंडई तथा प्रा.स्वा. केन्द्र बकरकट्टा, साल्हेवारा, पैलीमेटा, पेंडरवानी, बुंदेली, उदयपुर, घीरघोली एवं गातापार और छुरिया विखं के सा.स्वा. केन्द्र छुरिया तथा प्रा.स्वा. केन्द्र चिचोला, खोभा, कुमरदा, गैदाटोला, बुचाटोला एवं उमरवाही को कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है।

डोंगरगांव विखं के सा.स्वा. केन्द्र डोंगरगांव तथा प्रा.स्वा.केन्द्र अर्जुनी, आसरा, करमतरा, खुज्जी, ब. चारभाठा, टप्पा एवं तुमड़ीबोड और डोंगरगढ़ विखं के सा. स्वा. केन्द्र डोंगरगढ़ तथा प्रा. स्वा. केन्द्र चारभाठा, रामाटोला, एलबी नगर, मुसरा, कुसमी, मोहारा एवं मुरमुंदा और खैरागढ़ विखं के सिविल अस्पताल खैरागढ़ तथा प्रा. स्वा. केन्द्र पांडादाह, मुडीपार, मरकामटोला, जालबांधा एवं अतरिया बाजार को कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है। मानपुर विखं के सा.स्वा. केन्द्र मानपुर तथा प्रा.  स्वा. केन्द्र खडग़ांव, औंधी एवं भर्रीटोला और मोहला विखं के सा. स्वा. केन्द्र मोहला तथा प्रा.स्वा. केन्द्र वासड़ी, दनगढ़, गोटाटोला और विखं घुमका के सा. स्वा. केन्द्र घुमका एवं सोमनी,  को कोविड-19 संक्रमण जांच केन्द्र बनाया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news