राजनांदगांव

कलेक्टर ने आक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की
14-Apr-2021 7:43 PM
कलेक्टर ने आक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की

चालानी कार्रवाई की राशि का उपयोग कोरोना रोकथाम में करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल।
कलेक्टर टीके वर्मा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेंटाईन की व्यवस्था होनी चाहिए। 

उन्होंने अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना परीक्षण करने के निर्देश दिए। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को सक्रियता पूर्वक चिन्हांकन कर उनकी कोरोना जांच कराएं। उन्होंने विकासखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर उपलब्ध करने कहा। कोविड संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस के अलावा वाहन किराए पर लेने के निर्देश दिए। कोविड की रोकथाम के लिए संसाधन की कमी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने मास्क नहीं लगाने वाले तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाले लोगों पर की गई चालानी कार्रवाई की राशि का उपयोग कोविड-19 की रोकथाम में करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालानी कार्रवाई और बढ़ाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में 3 निजी अस्पतालों जीवनरेखा हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, सुंदरा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए अनुमति प्रदान की गई है। निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, प्राईवेट अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हंै। इसी तरह शासकीय कोविड ट्रीटीमेंट हॉस्पिटल एवं शासकीय कोविड केयर सेंटर में भी आपसी समन्वय तथा शिकायतों के निवारण के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। 

जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाना जरूरी है, जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कम हैं, वहां वैक्सीनेशन बढ़ाए।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता लगातार बनी रहनी चाहिए और इसे समय-समय पर रिफिल कराते रहें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के निजी चिकित्सालयों में भी कोविड-19 के मरीज के लिए सेवाएं ले।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वंसत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेस के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news