बलौदा बाजार

सडक़ों पर सन्नाटा पसरा
14-Apr-2021 8:07 PM
सडक़ों पर सन्नाटा पसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 14 अपै्रल।
जिले की सडक़ों पर एक बार फिर सन्नाटा पसर गया है। सन्नााटा बता रहा है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति कहां पहुंच गई है। जिला प्रशासन ने बलौदाबाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसका असर लॉकडाउन के पहले दिन देखने को मिला। चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बेवजह आवाजाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

11 अप्रैल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लगातार लाकडाउन का पालन किया जाएगा। जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों संख्या में लगातार वृद्घि होने के कारण उत्पन्ना परिस्थितियों के अनुक्रम में जिला में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। 

बीते रविवार की कोरोना के राहत भरे अकड़े आने के बाद आज फिर एक दिन में मिलने वाले आकड़ों में सबसे ज्यादा 1006 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। वही जिले में आज 81 मरीज स्वास्थ्य होने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 4370 पहुंच गयी है। कोरोना के भयवाहक आंकड़े से जिलेवासी भी थर्रा गए हैं। लॉकडाउन के पहले दिन सडक़ों पर सन्नााटा पसरा दिखा वहीं कुछ लापरवाह लोग सडक़ों पर बेवजह घूमते भी दिखे। जिले में लगातार बढ़ते आकड़ों से जिलेवासियों को सिख लेना चाहिए व लाकडाउन का पालन करना चाहिए।

 जिले की सभी सीमाएं पूर्णत: सील है। उपरोक्त अवधि में केवल मेडिकल दुकानों व डेयरी को अपने निर्धारित समय में खोलने की अनुमति दी गई। पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, एटीएम कैश वैन, अस्पताल/मेडिकल इमरजेन्सी से संबंधित निजी वाहन,एम्बुलेंस, एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से संचालित आटो, टैक्सी, विधिमान्य ई-पास धारित करने वाले वाहन, एडमिट कार्ड, कॉल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी, प्रेस वाहन, न्यूज पेपर हॉकर, दुग्ध-वाहन को छूट दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news