सूरजपुर

अम्बेडकर जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाया
14-Apr-2021 9:09 PM
 अम्बेडकर जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 14 अप्रैल। भाजपा ने डॉ. अम्बेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाया।

लाकडाउन अवधि में कोविड प्रोटोकॉल के तहत जिले में भाजपा ने सभी राजनीतिक गतिविधियां स्थगित कर दी हैं तथा सभी कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किए जा रहे हैं। आज अंबेडकर जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय में डां अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से सुरक्षित रहते हुए घर पर ही अम्बेडकर जी जयंती मनाने का आग्रह किया।

टीएमसी नेता सुजाता मंडल खान की दलितों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस नेत्री सुजाता मंडल खान के द्वारा पश्चिम बंगाल में दलितों को भिखारी कहे जाने की कठोर निंदा की है।इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सूरजपुर को ज्ञापन सौंपकर सुजाता मंडल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।भाजपा ने कहा है कि संविधान प्रावधानित कानून के आधार पर वंचित व शोषित वर्ग के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की गई हैं ऐसे में भिखारी कहकर अपमानित करना दुर्भाग्य जनक है तथा ऐसे अपमान जनक व्यवहार करने वाली टीएमसी नेत्री के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news