सूरजपुर

सूरजपुर में वायरोलाजी लैब की स्थापना को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
14-Apr-2021 9:10 PM
  सूरजपुर में वायरोलाजी लैब की स्थापना को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 14 अप्रैल। सूरजपुर जिले मे कोरोना जांच हेतु वायरोलाजी लैब की स्थापना व टीकाकरण अभियान एवं कोरोना जांच की गति तेज करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।भाजपा ने आरोप लगाया है कि सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के जांच में लापरवाही बरतने तथा आरटीपीसीआर की रिपोर्ट चार से छ:दिनों में आने के कारण मरीज में संक्रमण का खतरा बढने के साथ साथ कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार अन्य व्यक्तियों में फैल रहा है।

भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम से मुलाकात में बताया कि अम्बिकापुर में एकमात्र वायरोलाजी लैब पर पूरे संभाग के सैंपल के जांच का दबाव होने के कारण सूरजपुर जिले के सैंपल की जांच रिपोर्ट चार से छ दिनों तक नही मिल रहा है, जिसे संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है तथा मरीजों के ईलाज में हो रही देरी मौत का कारण बन सकती है। उन्होंने मांग की है कि सूरजपुर जिले में कोरोना जांच के वायरोलाजी लैब की स्थापना की जाए ताकि लक्षण व गैर लक्षण के व्यक्तियों के कोरोना जांच शीघ्रता से हो सके।

भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि जिले टीकाकरण केन्द्रों मे कोविड वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है तथा जिला मुख्यालय में एकमात्र टीकाकरण सेन्टर होने से टीकाकरण की रफ़्तार धीमी है इसलिए मुख्यालय में और टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि शीघ्र आरटीपीसीआर जांच सुविधा जिले मे तत्काल प्रारंभ किया जाए।इस दौरान जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महामंत्री आनंद सोनी, लक्ष्मण कसेरा मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news