सरगुजा

कलेक्टर- एसपी ने सडक़ पर उतरकर लॉकडाउन की स्थित का लिया जायजा
14-Apr-2021 9:14 PM
 कलेक्टर- एसपी ने सडक़ पर उतरकर लॉकडाउन की स्थित का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने मंगलवार को देर शाम अम्बिकापुर के प्रमुख चौक-चैराहों तथा मार्गों पर जिले में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेश में दी गई अनुमति के परे बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतने तथा चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने घड़ी चौक तथा खरसिया नाका में बेवजह घूमने वालों तथा वाहन चालकों को फटकार लगाकर अधिकारियों को चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अनुमति के तहत बाहर निकल रहे है उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन कराएं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे मंगलवार प्रात: 6 बजे से पूरे जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है। नियमों का पालन कराने जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी डटे हुए हैं। सुबह से ही अधिकारी सडक़ पर उतरकर स्थिति का जायजा लेते रहे। इसके साथ ही जिले की सीमा तथा प्रमुख मार्गों पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का पहरा भी सख्त है।

निरीक्षण के दौरान अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार ऋतुराज बिसेन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news