राजनांदगांव

डेढ़ माह में नांदगांव में करीब पौने दो सौ कोरोना-मौतें
15-Apr-2021 12:51 PM
 डेढ़ माह में नांदगांव में करीब पौने दो सौ कोरोना-मौतें

शमशान घाट (फाईल फोटो)

मार्च-अप्रैल के पहले पखवाड़े में 182 की गई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
मार्च और अप्रैल के पहले पखवाड़े में अब तक पौने दो सौ लोगों की कोरोना बीमारी से जान चली गई। इस वैश्विक महामारी का रूप साल 2021 के पहले दो महीने जनवरी और फरवरी में काफी शांत रहा। मार्च के शुरूआत दिनों से भयावह रूप लेकर मौजूदा माह अप्रैल में कोरोना कहर बरपा रहा है। हर तबके से लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। बीते डेढ़ माह में 182 की जान चली गई। जबकि जनवरी-फरवरी के महीने तक कोरोना मौतों का आंकड़ा 124 रहा। बताया जा रहा है कि नए वेरियंट के सक्रिय होते ही कोरोना घातक साबित हो रहा है। मामूली बीमारी समझने वालों पर यह कोराना कहर बरपा रहा है। लिहाजा ताबड़तोड़ मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की तमाम तैयारी धरी की धरी दिख रही है। स्वास्थ्य महकमे के लिए रोज हो रही मौतों के बीच हालात को सम्हालना कठिन साबित हो रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 10 हजार के करीब है। जिले में हर दिन हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। इधर वर्तमान अप्रैल माह में 14 अप्रैल तक लगभग साढ़े 7 दर्जन लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है। वहीं अब तक जिलेभर में 35 हजार लोग संक्रमित हुए थे, जिनमें से लगभग 24 हजार संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

जिले में अब तक ढाई लाख लोगों को लगा वैक्सीन
कोरोना की रोकथाम के लिए जिले के सभी विकासखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 के केस बढ़े हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन रक्षा कवच की तरह है। बुजुर्गों एवं 45 वर्ष की आयु के नागरिक बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों में जागरूकता बढ़ी है। जिले में अब तक 2 लाख 47 हजार 410 लोगों ने वैक्सीन लगा लिया है। जिले में अब तक 70.66 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। अंबागढ़ चौकी विकासखंड में 22 हजार 95, छुईखदान विकासखंड में 27 हजार 16, छुरिया विकासखंड में 35 हजार 731, डोंगरगांव विकासखंड में 24 हजार 978, डोंगरगढ़ विकासखंड में 28 हजार 197, खैरागढ़ विकासखंड में 26 हजार 71, मानपुर विकासखंड में 15 हजार 130, मोहला विकासखंड में 19 हजार 43, घुमका में 26 हजार 903 तथा राजनांदगांव विकासखंड में 22 हजार 246 लोगों ने वैक्सीन लगाया है।

हॉकी खिलाड़ी की भी कोरोना से गई जान
वैश्विक महामारी कोरोना से चिखली निवासी हॉकी खिलाड़ी राजकुमार साहू की भी जान चली गई। स्व. साहू का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया गया कि वे विगत दिनों कोविड से संक्रमित हो गए थे। बुधवार को वह जिंदगी की जंग हार गए। स्व. साहू चिखली के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी लक्ष्मण साहू के पुत्र व जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमलकिशोर साहू के चचेरे भाई थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news