रायपुर

भगवान झूलेलाल की मूर्तियों का घर पर ही किया विसर्जन -कुकरेजा
15-Apr-2021 5:53 PM
 भगवान झूलेलाल की मूर्तियों का घर पर ही किया विसर्जन -कुकरेजा

रायपुर, 15 अप्रैल। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड ने संत युधिष्ठिर लाल, माता साहिब मीरा देवी एवं संत शिव शिरोमणि साईं लाल दास जी के सानिध्य में मनाया जा रहे पांच दिवसीय झूलेलाल उत्सव का बुधवार को भगवान झूलेलाल की मूर्तियों का घर - घर में विसर्जन के साथ समापन किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने घर में अस्थाई कुंड बनाकर भगवान झूलेलाल की आरती ओम जय दूल्ह पंजडा हाजिर लाल दरिया ते और अखे का मंत्र पढक़र विधि विधान से भगवान झूलेलाल की मूर्ति का विसर्जन किया गया।

विशाल कुकरेजा ने बताया कि विसर्जन के बाद मिट्टी इकट्टा होगी उसे घर में स्थित तुलसी एवं अन्य गमलों में लगाया जाएगा ,ताकि भगवान झूलेलाल की पवित्र ऊर्जा सालभर हमारे घर में रहे। विशाल कुकरेजा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन ने लॉकडॉउन कर दिया है इस कारण शहर में जुलूस स्थगित कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news