बस्तर

कर्फ्यू का उलंघन करते 15 बाइक समेत 81 पर पुलिस कार्रवाई
15-Apr-2021 7:10 PM
कर्फ्यू का उलंघन करते 15 बाइक समेत 81 पर पुलिस कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,15 अप्रैल।
कर्फ्यू का उलंघन करने वाले पर पुलिस सख्त नजऱ आ रही है। आज एक बार फिर कोतवाली पुलिस अपनी सख्ती दिखाते कार्रवाई करते हुए नजर आयी। रात्रि कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनकी मोटरसाइकिल जब्त की गयी।  

बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर लगातार बस्तर पुलिस प्रशासन के नियमों के पालन कराने में लगी हुई, जिसके द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, जिसके पालन में आज भी कोतवाली पुलिस द्वारा अनावश्यक बिना कोई काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। आपको बता दे कि रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगो को सख्ती के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग की ओर से समझाईश भी दी जा रही है, लगातार पुलिस विभाग बिना मास्क सहित रात्रि कर्फ्यू के दौरान सडक़ पर घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करते नजर आ रही है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सागर सिदार स्वयं जगदलपुर स्थित चाँदनी चौक में खड़े होकर बेवजह घूमने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों को चेकिंग कराते हुए ज़ब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश देते नजर आए। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कर्फ्यू का पालन नही करने वाले 81 लोगो के खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। साथ ही 15 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर कोतवाली थाने में रखा गया है। कोतवाली पुलिस तथा यातायात पुलिस के द्वारा लोगों से घर के बाहर बेवजह ना घूमने की अपील पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार की जा रही है कर्फ्यू का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news