दन्तेवाड़ा

कोविड टास्क फोर्स की बैठक में बनी रणनीति
15-Apr-2021 8:38 PM
कोविड टास्क फोर्स की बैठक में बनी रणनीति

दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल । कलेक्टर दीपक सोनी ने कोविड टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन में बाहर से आने वाले व्यक्तियों जिनमें कोरोना के लक्षण हो उनका कोरोना टेस्ट करें। जिनमें लक्षण नहीं है उन्हें 7 दिन के लिए क्वारन्टाईन सेंटर या होम क्वारन्टाईन रहने के निर्देश दिए। क्वारन्टाईन सेंटरो में भी जिनमें लक्षण हो उन्हें आईसोलेट करें और टेस्टिंग किया जाए। कंटेन्टमेंट जोन एवं प्राईमरी कान्टेक्ट के व्याक्तियों तक एक्टिव सर्विलांस को पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने टेंस्टिंग एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। कंटेन्टमेंट जोन में राशन, सब्जी, फल, दूध, दवाईयां तथा आवश्यक वस्तुओं की लोंगो तक पहुंच सुनिश्चित की जाए किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना उन्हें न करना पड़े। कलेक्टर ने कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम को बढ़ाने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओं अश्विनी देवांगन, सीएमएचओ विरेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. सुभाशिष मण्डल, डॉ. अमन सिंह, डॉ राजशेखर रेड्डी, डीपीएम. संदीप ताम्रकार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news