दन्तेवाड़ा

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सडक़ पर प्रशासन
15-Apr-2021 8:44 PM
 लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने सडक़ पर प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 15 अप्रैल। लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरूवार को बचेली नगर में नियमो का सख्ती से पालन कराने प्रशासन की टीम सक्रिय नजर आई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल के नेतृत्व में नगरीय व पुलिस प्रशासन की टम  नगर के गली-मोहल्ले में घुम-घुमकर लोगो को लॉकडाउन के नियमो का पालन करने व कोरोना से बचाव के सभी उपायो का करने की अपील की। बचेली थाना के सहायक उपनिरीक्षक एस. चिमांचलम भी मौजूद रहे। इसके अलावा सडक़ो पर बेवजह घुमते लोगो को रोककर उन्हे समझाइश दी गई। सीएमओ ने लोगो को इस महामारी को हराने में सहयोग मांगा और बिना फिजूल घर से बाहर न निकले को कहा। प्रशासन की पूरी टीम लॉकडाउन का सफल बनाने में सुबह से ही जुटी हुई है। 28 अप्रैल तक बचेली में लगे लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओ की घर पहुॅच सेवा के लिए एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने डिलीवकर्ताओ की नाम की सूची भी जारी की। उन्होने कहा कि समस्त व्यवसायी व उनके डिलीवकर्ता कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा जार आदेश का पालन करना होगा। दुकान खोलने की अनुमति नही है, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news