रायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
16-Apr-2021 4:56 PM
नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी

रायगढ़, 16 अप्रैल। बिलासपुर एयरपोर्ट में नौकरी लगाए जाने के नाम पर हजारों की ठगी करने के मामले में पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना तमनार में रिपोर्टकर्ता आरती चौहान मडवाडूमर थाना तमनार द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट में चेकर पोस्ट में सेलेक्ट होना बता कर 72,100 रूपये की ठगी किये जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 3 मार्च को  अज्ञात व्यक्ति मोबाईल पर काल कर बोला कि इसे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बिलासपुर एयरपोर्ट में चेकर पोस्ट के लिये सलेक्ट कर लिया गया हैं जिसके लिये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। अज्ञात व्यक्ति का एकाउंट नंबर में रजिस्ट्रेशन फी 2,600 रू जमा करने को कहने पर जमा की, उसके बाद दो अलग-अलग मोबाईल नम्बर से काल आया और कहा गया कि आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। ड्रेसेस आदि के लिये 15 हजार रू देने होंगे। तब 8000 रूपये रिर्पोटकर्ता उनके खाता में जमा की। 

अगले दिन आपका सामान तैयार है, अधिकारियों का सील, साईन बाकी हैं  जिसके लिये लेट फीस सहित 26500 रू पेड करना होगा बोले उनकी बातों में आकर एकाउंट में रूपये जमा कराई , पुन: कॉल कर सैलेरी चार्ज, पास बुक के लिये 20 हजार की मांग किया तो 20 हजार रूपये जमा की। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्वाइनिंग लेटर आप के घर पहुंच जाएगा बोले और इसके मोबाईल पर एक ज्वाईनिंग लेटर व्हासअप किया। इस तरह रिपोर्टकर्ता से नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 72100 रूपयों की ठगी कर लिए। 
अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तमनार में धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news