रायगढ़

केआईटी कॉलेज को बनाया जा रहा कोरोना अस्पताल
16-Apr-2021 5:08 PM
केआईटी कॉलेज को बनाया जा रहा कोरोना अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अप्रैल।
कलेक्टर भीम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त द्वारा के आई टी कॉलेज  को एक बार फिर कोरोना हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज स्वच्छ और सर्वसुविधा वातावरण में किया जाएगा, पहले भी इस सेंटर से हजारों संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर सुरक्षित लौटे हंै।

 जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन भी अब पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। पिछली बार की भांति इस बार भी मरीजों की संख्या को देखते हुए केआईटी कॉलेज को फिर से एक बार कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, जहां बाहर से आए हुए पॉजिटिव लोगों का इलाज किया जाएगा। प्रथम चरण में वहां 300 बेड की व्यवस्था की जाएगी।

 जिसके मद्देनजर गुरूवार को कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर निगमायुक्त  अपने दल बल के साथ केआईटी कॉलेज पहुँचकर साफ सफाई, पानी, इलेक्ट्रिसिटी आदि सुविधाओं का जायजा लिया और निगम के अधिकारी कर्मचारी समेत पचासों कामगार को व्यवस्था बनाने काम पर लगाया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news