महासमुन्द

अप्रैल के शुरुआती 15 दिनों में 34 कोरोना-मौतें
16-Apr-2021 5:20 PM
अप्रैल के शुरुआती 15 दिनों में 34 कोरोना-मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 अप्रैल।
आज सुबह 8 बजे एक फोन आया। सुनाई दी कि वाट््सएप देख लें बहन, मुझे उनके अंतिम क्रियाकर्म का परमिशन चाहिए। ये अवनीश वाणी थे। वेडनर स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक। इनके एक भाई आशीष ने परसों ही दम तोड़ा था और आज सुबह आरएलसी अस्पताल में इनके एक और छोटे भाई मनीष ने दम तोड़ दिया। इनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण से गुजर रहा है। ओपन हार्ट सर्जरी के बल पर जिंदा अवनीश वाणी ही घर के संक्रमित सदस्यों के लिए रोटियां बनाते हैं। एक और बुरी खबर कि कल ही रेखराज शर्मा के छोटे भाई शेखर ने कोरोना के चलते अंतिम सांसें ली। कल ही 16 साल, 13 साल के दो मासूमों  की मां सूर्या नर्सिंग स्कूल की प्राचार्य एस कुमार ने भी कोरोना से हार मान ली थी।  

इस अप्रैल महीने के शुरुआती 15 दिनों में कुल 34 मौतों से जिले में हडक़ंप मचा हुआ है। क्योंकि इतनी मौतें तो कोरोना की पहली लहर के दौरान शुरुआती चार महीने में नहीं हुई थी। इस वक्त महासमुंद जिला मुख्यालय में एक-एक घरों से दो-दो लाशें निकल रही हैं। परिवार वाले अपनों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर हैं कि दिन-रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं, खुद को जोखिम में डालकर। लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण बजाय रुकने के और तेजी से फैल रहा है। मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। गुरूवार को एक ही दिन में चार मरीजों की मौत हुई है। 

ज्ञात हो कि कोरोना की पहली लहर के दौरान मई से लेकर अगस्त 2020 तक जिले में केवल 12 मरीज की मौत हुई थी। महासमुंद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा आज 200 पहुंच गया है। डॉक्टर कह रहे हैं कि कोरोना का कोई भी लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार,कमजोरी, सिरदर्द होने पर जांच जरूर कराएं। क्योंकि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में ही पहचान होना इसके बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। इस वक्त महासमुंद जिले में रोजाना 360 की औसत से मरीज मिल रहे हैं। रिकवरी रेट, स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या भी लगातार गिरते जा रहा है। 

इसी साल के मार्च और अप्रैल महीने की तुलना करें तो रिकवरी रेट में 24 फीसदी की गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मार्च 2021 की स्थिति में जिले में कुल मरीजों की संख्या 10274 थी और इनमें से 9462 ठीक हो चुके थे। ऐसे में जिले का रिकवरी रेट 92 फीसदी था। लेकिन अप्रैल महीने में लगातार केस बढऩे लगे। कल 15 अप्रैल की स्थिति में जिले में कुल मरीजों की संख्या 15826 पहुंच चुकी है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10805 है।ॉ

339 पॉजिटिव मिले
गुरूवार को जिले में 339 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 185 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महासमुंद ब्लॉक में 151, बागबाहरा में 75, पिथौरा में 18, बसना में 38 और सरायपाली में 57 मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब तक कुल 15826 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है। इनमें से कुल 10826 स्वस्थ हुए हैं। जिले में 4828 एक्टिव केस गुरूवार की स्थिति में हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news