महासमुन्द

मरीजों को लंबे समय तक रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ रहा
16-Apr-2021 5:24 PM
मरीजों को लंबे समय तक रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ रहा

महासमुंद में 300 आरटीपीसीआर सैंपल का टारगेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 अप्रैल।
मेडिकल बुलेटिन की मानें तो जिले में सर्वाधिक टेस्ट रैपिड एंटीजन से ही की जा रही है। पिछले 4 दिनों का आंकड़ा देखें तो रोजाना 7 सौ से अधिक टेस्ट रैपिड एंटीजन से ही की जा रही है, वहीं दूसरे नंबर पर ट्रू नॉट टेस्ट हो रहा है, इसकी संख्या में 100 से ज्यादा की नहीं है। ऐसे में आरटीपीसीआर का सैंपल देने वाले मरीजों को लंबे समय तक अपने रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। 

जांच अधिकारी डॉ. अनिरूद्ध कसार कहते हैं कि कि ट हमारे पास पर्याप्त है। जिले में 300 आरटीपीसीआर सैंपल का टारगेट है। कोरोना के दूसरे लहर में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि हम रोजाना 300 आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्ट करने के अपने टारगेट को पूरा कर रहे हैं। लेकिन राजधानी से चंद टेस्ट रिपोर्ट ही मिल रहे हैं। 

ज्ञात हो कि जिले के सभी आरटीपीसीआर सैंपल राजधानी टेस्ट के लिए भेजे जाते हैं। वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में बढ़े कोरोना मामलों के कारण जिले के सैंपल की बड़ी संख्या में पेंडेंसी है। चार दिनों में आरटीपीसीआर के कुल 389 टेस्ट के बारे में ही मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है। रोजाना लगभग 300 सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसके आधार पर चार दिनों में कुल 1200 सैंपल राजधानी भेजे गए हैं। इसका मतलब है कि 900 से अधिक टेस्ट रायपुर में ही पेंडिंग पड़े् हुए हैं। ये रिपोर्ट कब तक आएगा इसकी संभावना अभी तक नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news