बलौदा बाजार

सीमेंट कंपनी में 2 मजदूर झुलसे, एक गंभीर
16-Apr-2021 5:27 PM
सीमेंट कंपनी में 2 मजदूर झुलसे, एक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अप्रैल।
श्री सीमेंट कंपनी के रेलवे साईडिंग में कार्य के दौरान हाईटेंशन की चपेट में आने से 2 मजदूर झुलस गए, जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर स्थिति में पहले तिल्दा ले जाया गया, उसके बाद बिलासपुर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि 14 अप्रैल को श्री सीमेंट कंपनी का हथबंद के ग्राम रिंगनी में रेलवे साईडिंग का काम चल रहा था. जहां का काम महको कान्ट्रेक्टर द्वारा कराया जा रहा था। बाउंड्रीवाल में ढलाई के दौरान ही मजदूर उपर से जा रहे हाईटेंशन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल मजदूर को तत्काल तिल्दा इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया है। झुलसे मजदूर का नाम पोषण साहू पिता श्याम रतन ग्राम सरफोंगा है और एक मजदूर मामूली झुलसा है, वह बाहरी प्रदेश का है।वहीं इस संबंध में सिमगा थाना प्रभारी नरेश चौहान से घटना के संबंध मे पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया, वहीं घटना को लेकर शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने रोष जाहिर किया है और कंपनी और कान्ट्रेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जिले में लॉकडाउन है, धारा 144 लगा है, उसके बावजूद कंपनी नियमों को ताक में रखकर मजदूरों से काम करवा रही है, इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news