महासमुन्द

सिंघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों से वैक्सीन नहीं, बिना टीका लगाए लौट रहे ग्रामीण
16-Apr-2021 5:28 PM
 सिंघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों से वैक्सीन नहीं, बिना टीका लगाए लौट रहे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 अप्रैल।
सरायपाली विकासखंड के सिंघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो दिनों से वैक्सीन ही नहीं पहुंच पाई है। यहां दोनों ही दिन लोग कोरोना टीका लगाने के लिए पहुंचते रहे। लेकिन उन्हें बिना टीका लगाए ही अपने घर वापस जाना पड़ा। 

सिंघोड़ा सेंटर में बुधवार को भी यही हाल रहा और कल गुरूवार को भी। इस दौरान लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हुए कहा कि इस लॉकडाउन अवधि में हम घर से निकलकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं, लेकिन यहां वैक्सीन की कोई व्यवस्था ही नहीं है।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में बुधवार सुबह से ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस लॉकडाउन अवधि में कलेक्टर ने मेडिकल सुविधाओं के साथ वैक्सीनेशन सेंटर को भी खोलने की छूट दी है। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग आईडी कार्ड लेकर सेंटर पर जा सकते हैं और जा भी रहे हैं। गुरूवार को जिले के सिर्फ  22 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन किया गया था। वैक्सीनेशन के लिए जिले में सिर्फ  2500 वैक्सीन ही बची थी, जिसके कारण अचानक वैक्सीनेशन की संख्या घट गई। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाने की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कही थी। लेकिन दो दिनों से महासमुन्द जिले में वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद होने की स्थिति रही। ज्ञात हो कि बुधवार को जिले में 66 सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाया गया। जहां लगभग 4 हजार लोगों को टीका लगाया गया था।

डॉ. एन के मंडपे सीएमएचओ महासमुंद का कहना है कि अभी तो बहुत कम ही वैक्सीन है। हमारी टीम आज सुबह रायपुर गई है। अब पता नहीं वहां से कितना मिलेगा। जितना भी मिलेगा, तत्काल वैक्सिनेशन शुरू कर देंगे। ज्यादा से ज्यादा सेंटर में टीका पहुंचाकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news