राजनांदगांव

अन्य प्रदेश से आए व्यक्ति को रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन
16-Apr-2021 5:30 PM
अन्य प्रदेश से आए व्यक्ति को रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण  लॉकडाउन की स्थिति में अन्य प्रदेश से रेल मार्ग, वायु मार्ग, सडक़ मार्ग से आने वाले व्यक्ति को 14 दिन के लिए होम आईसोलेशन में रहने एवं कोरोना लक्षण पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक को दूरभाष में सूचना देने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अपील की है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में अन्य प्रदेश से आने वाले व्यक्ति की कोरोना स्थिति के बारे मेें जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव आने के साथ-साथ अन्य लोगों में भी फैलने का खतरा बढ़ा रहता है। उक्त बातों को ध्यान में रखकर अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों से अपील की जाती है कि वे स्वयं होम आईसोलेशन में रहे एवं उनके परिवार के सदस्य भी बाहर आना-जाना न करें तथा कोरोना लक्षण पाए जाने पर नजदीकी कोविड सेंटर में जाकर जांच एवं ईलाज कराएं। इसके अलावा अपने आगमन के संबंध में विस्तृत विवरण जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नगर निगम के अधीक्षक मो.नं. 99074-20717 से संपर्क कर देंगे। अपालन की स्थिति में भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत संबंधित के विरूद्ध प्राथमिक सूचना निकटतम थाना में दर्ज करायी जाएगी और उनके विरूद्ध आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news