महासमुन्द

आईसोलेशन सेंटर व कोरोना हेल्प डेस्क का उद्घाटन
16-Apr-2021 5:31 PM
आईसोलेशन सेंटर व कोरोना  हेल्प डेस्क का उद्घाटन

महासमुंद, 16 अप्रैल। महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने वर्तमान कोरोना  संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए पुलिस जवानों तथा पुलिस परिवार के सदस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रहरी के रूप में अनूठा पहल करते हुए कल पुलिस लाईन महासमुन्द में सुविधायुक्त आईसोलेशन सेंटर व कोरोना हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। 

विदित हो कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तीव्र गति से इजाफा होने के कारण अस्पतालों में बेड की कमी होने से अधिकांश मरीजों को होम आईसोलेशन की सलाह दी जा रही है। ऐसे मेें पुलिस जवानों एवं परिवार के सदस्यों के लिए आईसोलेशन सेंटर व कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना निश्चित रूप से हितकर है। कोरोना हेल्पडेस्क का संपर्क नम्बर-9479192399, (पुलिस कंट्रोल रूम), 9479229852(लाईन ऑफिसर) है।  उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, रक्षित निरीक्षक नितिश नायर एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना बचाव सबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news