रायपुर

निजी कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा
16-Apr-2021 5:38 PM
निजी कॉलेज को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा

बृजमोहन अग्रवाल ने की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अप्रैल। फुण्डहर, धरसींवा और तिल्दा में कोविड केयर सेेंटर शुरू हो गया है। इससे परे कुछ निजी संस्थाओं ने भी कोविड अस्पताल शुरू करने के लिए पहल की है। इस कड़ी में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रयासों से विधानसभा मार्ग पर स्थित एक निजी कॉलेज को कोविड अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है। दो सौ बेड का यह अस्पताल दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएगा।

इस अस्पताल में 50 ऑक्सीजन बेड होगा। यहां अस्पताल के मरीजों की देखरेख डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल की निगरानी में होगा। इससे परे सरकार ने फुण्डहर के वर्किंग वूमेन हॉस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और धरसीवां तथा तिल्दा विकासखंड में भी कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया है। 

कलेक्टर डॉ. एस. भारती दासन ने बताया कि इन कोविड सेंटरों में क्रमश: 210, 50 और 50 बेड की व्यवस्था है। इनके शुरु होने से रायपुर जिले में 310 बेड की संख्या और बढ़ गई है। यहां क्रमश  ऑक्सीजन एवं कंसुट्रेटर युक्त बिस्तरों की संख्या क्रमश: 40, 15 और 30 है। इस तरह ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या भी जिले में 85 और बढ़ गई है। इन तीनों सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा बेड की संख्या 1274 हो गई है ,जिसमें 391 ऑक्सीजन युक्त और 523 कंसुट्रेटर युक्त बेड है। जिले में मेडिकल कॉलेज के अलावा 915 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा चुकी है।

उल्लेेखनीय है कि हाल ही में रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है। इस सेंटर में कुल 350 बिस्तरों की व्यवस्था है जिसमें 67 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड है और 219 बेड ऐसे हैं जहां ऑक्सीजन कंसुट्रेटर की व्यवस्था है। इस तरह यहां 286 ऑक्सीजन युक्त बेड है। इस सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की  समुचित व्यवस्था है।

कोरोना मरीज इन हॉस्पिटल या कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने तथा इलाज के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर में संपर्क कर सकते हैं। वे कंट्रोल रूम में अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर का आग्रह कर सकते हैं। कंट्रोल रूम में इन हॉस्पिटल अथवा कोविड केयर सेंटर जाने के लिए एंबुलेंस की मांग भी की जा सकती है।

भर्ती होने के लिए कंट्रोल रूम में किया जा सकता संपर्क जिला स्तरीय कंन्ट्रोल रूम में होम आईसोलेसन के मरीजों के सहायता के लिये (24&7)यानी किसी भी समय इन फोन नंबर 7880100313, 7880100314, 7880100315, 7566100283 7566100284, 7566100285 में संपर्क किया जा सकता है। कोरोना संबंधी  सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news