राजनांदगांव

रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता व पारदर्शिता बनाने निर्देश
16-Apr-2021 5:58 PM
रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता व पारदर्शिता बनाने निर्देश

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा ने गुरुवार को दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में बैठक में अधिकारियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था निर्बाध गति से होते रहे। उन्होंने ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के केस बढ़ रहे हंै और कोरोना के ट्रेेंड में परिवर्तन आया है। उन्होंने अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रदीप बेक से कहा कि प्राप्त होने वाले 100 ऑक्सीजन सिलेंडर में कोरोना संक्रमित मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिलनी चाहिए। कोरोना संक्रमित मरीजों के मेडिकल बुलेटिन एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों को प्रदान करें।

 उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर वर्मा ने स्पोटर््स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) में कोविड केयर सेंटर में सिंधी समाज द्वारा किए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक ने बताया कि 139 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु विज्ञाप्ति पद के लिए अज्ञात नंबर से राशि की मांग की जा रही है। कलेक्टोरेट में इस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है। संबंधितों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, सीएसपी लोकेश देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news